बिग बॉस 16 का फिनाले हो चुका है, जिसके चलते कंटेस्टेंट का पार्टी का सिलसिला शुरु हो गया है. बीते दिन फराह खान ने बिग बॉस (Bigg Boss 16)के सभी कंटेस्टेंट और बॉलीवुड सेलेब्स के साथ मिलकर जमकर पार्टी की. हालांक इस पार्टी में अंकित गुप्ता, टीना दत्ता और गौतम विज नहीं दिखे. पर वायरल वीडियो में फैंस को प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) की भी झलक नहीं मिली लेकिन अब राजीव अदातिया (Rajeev Adatiya) ने एक्ट्रेस की तस्वीरें शेयर कर दी हैं, जिसमें वह अर्चना गौतम (Archana Gautam) और श्रीजीता डे (Shreejita De) के साथ हंस हंसकर लोटपोट होती दिख रही हैं.
निर्देशक फराह खान की पार्टी के बाद प्रियंका, बेस्ट फ्रेंड्स अर्चना गौतम और श्रीजिता डे के साथ बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट राजीव अदतिया के साथ अपनी बिग बॉस 16 की जर्नी का जश्न मनाती हुई नजर आईं. राजीव शुरु से ही प्रियंका के सपोर्ट में पोस्ट और वीडियो शेयर करते रहते हैं. वहीं अब वह एक्ट्रेस के साथ पार्टी करते हुए भी नजर आए हैं. तस्वीरों में पिंक कलर की ड्रैस पहने प्रियंका केक काटते हुए दिख रही हैं. जबकि अर्चना गौतम और श्रीजीता ब्लैक कलर की ड्रैस में नजर आ रही हैं.
इसके अलावा वीडियो में प्रियंका, अर्चना और श्रीजिता जमीन पर लोटपोट कर हंसती दिख रही है. वहीं दूसरी वीडियो में अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी के साथ राजीव अदातिया डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि फराह खान की पार्टी में अर्चना गौतम को शेखर सुमन और फहमान खान के साथ डांस करते हुए नजर आईं थीं, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.
बता दें, प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस 16 की ट्रॉफी की जीत की तरफ जाते जाते हार गई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस तीसरे नंबर पर आकर शो से बाहर हो गई थीं. इस दौरान अंकित गुप्ता काफी इमोशनल हुए थे. जबकि होस्ट सलमान खान ने उन्हें शो का असली विनर बताया था.
from NDTV India - Filmy https://ndtv.in/television/priyanka-chahar-choudhary-archana-gautam-sreejita-de-rajeev-adatiya-bigg-boss-16-after-party-video-and-pics-viral-ndtv-hindi-ndtv-india-3783383#publisher=newsstand
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment