+10 344 123 64 77

Saturday, February 18, 2023

17 साल बाद मिले 'शरारत' के जिया-ध्रुव और उनके दोस्त, रीयूनियन की वायरल VIDEO देख फैंस करने लगे सीजन 2 की डिमांड

पुराने टीवी सीरियल्स आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह कायम किए हुए हैं. क्योंकि सास भी कभी बहू से लेकर जादुई शो शरारत की चर्चा सोशल मीडिया पर आए दिन होती रहती है. वहीं इन शो में काम करने वाले कलाकारों को दोबारा साथ देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. इसी बीच 2003 में आया सिटकॉम शरारत के लीड कलाकार श्रुति सेठ से लेकर करणवीर बोहरा का दोबारा रियूनियन देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

शरारत- थोड़ा जादू, थोड़ी नज़ाकत की जिया-ध्रुव और उनके दोस्त तो आपको याद ही होंगे. एक जादुई कम कॉमेडी शो तीन महिलाओं की कहानी थी, जिसमें नानी, मां और पोती परियां हैं. यह शो आज भी फैंस टीवी पर देखना पसंद करते हैं. इसी बीच हाल ही में इस शो के लीड किरदारों का रियूनियन देखने को मिला, जिसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गए हैं. इनमें करणवीर बोहरा, शरारत के सह-कलाकारों श्रुति सेठ, अदिति मलिक, सिंपल कौल और हर्ष वशिष्ठ साथ में एक रील में नजर आ रहे हैं. दरअसल, वीडियो में करणवीर, अदिति, सरल और हर्ष, जिया यानी श्रुति का मजाक उड़ाते हैं, जिस पर शरारत का पॉपुलर डायलॉग "श्रृंग भृंग सर्वलिंग भूत भविष्य वर्तमान बदललिंग" बोलती दिख रही हैं. इस जादुई डायलॉग से हर कोई टोपी पहने नजर आता है. 

शरारत कास्ट की यह वीडियो को शेयर करते हुए  जब आपके साथी रील नहीं बनाना चाहते हैं, लेकिन आखिर में इसका आनंद कम नहीं है. मैं तुम लोगों से प्यार करता हूं. इसमें #shararatforever के अलावा एक्टर ने सभी कास्ट को भी एड किया है. रील देखकर एक फैन ने लिखा, "आम लोग... शरारत सीजन 2 वापस लाओ! पब्लिक की डिमांड पूरी करो!! एक अन्य यूजर ने लिखा, "हमें शरारत का सीजन 2 चाहिए."

बता दें, 2003 से 2006 तक चलने वाला शो शरारत- थोड़ा जादू, थोड़ी नज़ाकत एक जादुई कम कॉमेडी शो था, जिसमें तीन परियों की कहानी दिखाई गई थी. अलग-अलग पीढ़ियों की तीन परियां अपने जादू से कौन कौनसे कारनामे करती हैं यह इसकी कहानी थी. इसमें पॉपुलर एक्ट्रेस फरीदा जलाल के अलावा शोमा आनंद, महेश ठाकुर, पूनम नरूला, ईवा ग्रोवर, श्रुति सेठ, अदिति शिरवाइकर, हर्ष वशिष्ठ, सिंपल कौल, करणवीर बोहरा लीड रोल में थे.  



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/vBPZfs4
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment