+10 344 123 64 77

Tuesday, February 14, 2023

वाइफ Alia Bhatt और बेटी राहा कपूर को रणबीर कपूर ने ऐसे किया वेलेंटाइन डे विश, VIDEO देखकर फैंस भी कर रहे तारीफ

वेलेंटाइन डे के मौके पर आम हो या खास सभी ने अपने चाहने वालों के लिए खास तस्वीरों और वीडियो के साथ मैसेज शेयर किया, जिनमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हैं. हालांकि कुछ सेलेब्स ऐसे थे, जो प्यार के इस खास दिन पर काम करते हुए नजर आए. दरअसल, एक्टर रणबीर कपूर वेलेंटाइन डे (Ranbir Kapoor) के मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhooti Mai Makkar) का प्रमोशन करने एक कॉलेज में पहुंचे जहां पर उन्होंने वाइफ आलिया भट्ट और बेटी राहा कपूर (Alia Bhatt & Raha Kapoor) के लिए खास मैसेज शेयर किया. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 

वैलेंटाइन डे के खास मौके पर रणबीर कपूर ने गुड़गांव में एक ग्रैंड फंक्शन से फिल्म का प्रमोशन शुरु किया है. इस दौरान उन्होंने धमाकेदार डांस और ऑडियंस से खूब बाचतीत की. वहीं इस फंक्शन में बेटी और वाइफ को वेलेंटाइन विश करते हुए रणबीर कपूर ने कहा, "आप सभी को हैप्पी वैलेंटाइन्स डे. सबसे पहले, मैं अपने दो प्यारों - मेरी पत्नी आलिया भट्ट और मेरी खूबसूरत बेटी राहा को हैप्पी वैलेंटाइन डे विश करना चाहता हूं. मैं उनसे प्यार करता हूं." वहीं मजाकिया अंदाज में एक्टर ने कहा, 'तुम लड़कियां और मुझे तुम्हारी याद आती है."

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का शादी के बाद यह पहला वेलेंटाइन डे है. वह भी बेटी राहा के साथ, जिसका भी यह पहला वेलेंटाइन डे है.

बता दें, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल 2022 में शादी की थी, जिसके बाद 6 नवंबर को आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम के जरिए बेटी के जन्म होने की बात कही थी. हालांकि पैपराजी के लिए एक गैट टू गैदर रखकर आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और नीतू कपूर ने बेटी की तस्वीर ना क्लिक करने की गुजारिश की थी. हालांकि उन्होंने बेटी का चेहरा पैपराजी को जरुर दिखाया था.  



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/HNdgCKE
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment