+10 344 123 64 77

Wednesday, February 8, 2023

VIDEO: कियारा और सिद्धार्थ ने पैपराजी को मिठाई खिलाकर बांटी खुशियां, शादी के बाद साथ में दिया पोज 

कियारा और सिद्धार्थ शादी के बाद वापस लौट आए हैं. शादी के बाद कपल सबसे पहले दिल्ली गया है, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. वहीं अब सिद्धार्थ अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ पैपराजी को मिठाई बांटते हुए नजर आए. इस दौरान कपल की तस्वीरें भी कैमरे में कैद हुईं. सिद्धार्थ और कियारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे पैप को मिठाई बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

शादी के बाद जब कपल पैप्स से रूबरू हुए, तब दोनों का अंदाज देखने लायक था. कियारा जहां रेड सूट में बहुत खूबसूरत दिख रही थीं, वहीं सिद्धार्थ भी उनके साथ रेड मैचिंग शेरवानी और उसके साथ स्टोल में बहुत हैंडसम नजर आ रहे थे. कपल के इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर कमेंट करने शुरू कर दिए हैं. फैन्स वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "मिठाई दी खाने पे नहीं बुलाया क्या". तो वहीं एक अन्य ने लिखा, "कितने अच्छे हैं दोनों". एक और यूजर ने लिखा है, "बस मीडिया वालों को मिठाई. अपने फैन्स को भी मिठाई देनी चाहिए आपको". एक और लिखते हैं, "बहुत ही जेन्युइन लोग हैं. गॉड ब्लेस देम". बता दें, सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी को जैलसमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की है. शादी में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की थी.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/29hPoSy
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment