+10 344 123 64 77

Saturday, February 11, 2023

'एमटीवी स्प्लिट्सविला 14' को मिला विजेता, इस कपल ने हासिल किया जीता का खिताब

सच्चे प्यार के मुश्किल मार्ग पर चलना इतना कठिन कभी नहीं था. पर स्प्लिट्सविलेन हामिद बार्कज़ी और साउंडूस मौफ़क़ीर जोश, रोमांस और दोस्ती के उतार-चढ़ावों को साहस के साथ पार करते हुए एमटीवी स्प्लिट्सविला के लेटेस्ट सीजन के विजेता बने! धमाकेदार वाईल्ड कार्ड एंट्रीज़ के साथ चौंकाने वाले खुलासे और रोमांचक लव ट्राईएंगल्स पेश करते हुए एमटीवी स्प्लिट्सविला 14, की विजेता जोड़ी हामिद-साउंडूस की जस्टिन-साक्षी और कशिश-आकाशलीना के बीच काँटे की टक्कर के साथ हुआ. दिल्लीवासी हंक हामिद और मोरक्कन फ्रेंच सुंदरी साउंडूस, जो पूर्व में रोडीज़ प्रतियोगी भी रह चुके हैं, के बीच प्यार की शुरुआत तब हुई, जब वीनस और मार्स के आईल्स द्वारा अलग किए गए लड़कों और लड़कियों की मुलाकात हुई.

इस सीजन में इन दोनों के बीच का प्यार मजबूत हुआ. ओरेकल द्वारा आदर्श जोड़ा घोषित होने और अपनी बेहतरीन केमिस्ट्री के कारण दर्शकों का प्यार जीतने के बाद इन दोनों ने सभी टास्क में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया. ग्रैंड फिनाले टास्क में विजेता युगल हामिद- साउंडूस और पहले रनर-अप युगल जस्टिन - साक्षी तथा कशिश अकाशलीना मल्टी फेज़ टास्क करने के लिए प्यार और तूफान के सफर पर निकलने के लिए तैयार हो गए. इस टास्क में उनकी शारीरिक शक्ति, गेमप्ले की रणनीति और युगलों के रूप में टीमवर्क का परीक्षण किया गया.

 इसमें साउंडूस और हामिद को चमचमाते हीरे मिले, जो उनके बेहतरीन रिश्ते का सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधित्व करते हैं. प्रिंस नरुला के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक रोडीज़ विजेता ने स्प्लिट्सविला भी जीता है. इस जीत के बारे में साउंडूस मौफ़क़ीर ने कहा, ‘‘मुझे हामिद के साथ एमटीवी स्प्लिट्सविला 14 जीतने की बहुत खुशी है. वो एक बहुत अच्छे साथी हैं, और बहुत ज्यादा सपोर्ट करते हैं. यह सीज़न बहुत चुनौतीपूर्ण था, लेकिन मुझे गर्व है कि हम दोनों ने एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा और अपने रिश्ते की अहमियत साबित कर दी. साथ ही, यहाँ दो अलग-अलग विला थीं, इसलिए इस सीज़न में व्यक्तिगत रूप से भी सबसे बेहतर प्रदर्शन करना जरूरी था. यह एक बहुत ही शानदार सीज़न था और इस जीत को मैं हमेशा संजोकर रखूंगी.''

विजेता बनकर हामिद बार्कज़ी ने कहा, ‘‘रोडीज़ रिवॉल्यूशन के बाद एमटीवी स्प्लिट्सविला 14 में जीत हासिल करना मेरे लिए बड़े गर्व की बात है. यह रोलर कोस्टर राईड की तरह था और मुझे खुशी है कि साउंडूस और मैं अपने रिश्ते को मजबूत बनाकर रख सके. रास्ते में आई बाधाओं और लोगों की आलोचना के बावजूद हमने सफलता हासिल की. शो में अर्जुन सर ने हमें धैर्य बंधाया और सनी मैडम ने हमारा मार्गदर्शन किया. यह एक बहुत अच्छा अनुभव था, और यहाँ पर हमने कुछ बहुत अच्छे दोस्त बनाए.''

अर्जुन बिजलानी ने कहा, ‘‘एमटीवी स्प्लिट्सविला में सनी के साथ को-होस्ट बनने का यह मेरा पहला अनुभव था, और यह सफर बहुत अच्छा रहा. सभी प्रतियोगी उत्साहित और केंद्रित थे, फिर चाहे अपने लिए सर्वोत्तम साथी तलाशना हो या फिर गेम जीतना. मैं साउंडूस और हामिद को बधाई देता हूँ; उन्होंने दिखा दिया के अपने संबंध को मजबूत और जीवंत रखते हुए जीत कैसे हासिल की जाती है.''

सनी लियोनी ने कहा, ‘‘मुझे हामिद और साउंडूस को इस सीजन का विजेता बनते देखकर खुशी हो रही है. इस अनिश्चित और चुनौतियों से भरे सफर में उन्होंने अपने रिश्ते की मजबूती साबित कर दी. वो इस जीत के काबिल थे और मुझे उम्मीद है कि वो दोनों इसी उत्साह से आगे भी सफलता हासिल करते रहेंगे, जो उन्होंने एमटीवी स्प्लिट्सविला 14 में दिखाया है.''



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/YqnS5pr
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment