अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर अलाना पांडे की शादी की चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है. जहां बीते दिन चंकी पांडे, अहान पांडे के साथ अनन्या पांडे का डांस वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ था. वहीं अब शाहरुख खान के गाने पर अहान पांडे और करण मेहता का आई एम द बेस्ट गाने पर डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें खास बात यह है कि वीडियो में किंग खान और गौरी खान का रिएक्शन भी देखने को मिल रहा है.
शाहरुख खान कई लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं, जिसमें आम और स्टारकिड के नाम शामिल होते हैं. ऐसा हम नहीं सोशल मीडिया पर अहान पांडे के डांस की एक वीडियो है. दरअसल, इंटरनेट पर अलाना पांडे और इवोर मैकक्रे की शादी का एक वीडियो छाया हुआ है, जिसमें शाहरुख और गौरी एक साथ स्पॉट होते दिख रहे हैं. वहीं अहान पांडे और करण मेहता का जोड़ी उनके सामने 'आई एम द बेस्ट' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कपल दोनों की परफॉर्मेंस पर ताली बजाते और मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं.
Ahaan Panday & Karan Mehta perform on the song 'I'm the best' infront of the Man himself ♥️?#ShahRukhKhan pic.twitter.com/IZ5M9vn9K5
— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) March 16, 2023
वेडिंग की इस खास वीडियो के अलावा एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें अनन्या पांडे और अहान पांडे के साथ अलाना पांडे अपने पति के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं शादी की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गए हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
Looking so handsome @iamsrk ❤️? pic.twitter.com/6lZpjwhWMM
— H ✨ (@i_harinii) March 17, 2023
इसके अलावा स्टार किड की शादी में शाहरुख और गौरी के लुक की बात करें तो किंग खान जहां ब्लैक लुक में डैशिंग लग रहे हैं तो वहीं गौरी खान हरे रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
गौरतलब है कि शाहरुख और गौरी चिक्की, चंकी, भावना और डीन के करीबी दोस्त रहे हैं. वहीं कई मौकों पर सुहाना और आर्यन खान को भी अनन्या पांडे के साथ देखा गया है.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/ovMCpb8
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment