+10 344 123 64 77

Wednesday, March 15, 2023

अजय देवगन के बेटे युग हो गए हैं बड़े, लुक में दिखते हैं बिलकुल पापा की तरह, लेटेस्ट फोटो देख फैन्स बोले- ये है दूसरा सिंघम 

अजय देवगन बॉलीवुड के उन चंद अभिनेताओं में से एक हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव देखे जाते हैं. अजय देवगन की लास्ट रिलीज फिल्म 'दृश्यम 2' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे. अजय देवगन अपनी प्रोफेशनल लाइफ में भले ही कितना भी क्यों न बिजी हों, फैमिली के लिए टाइम निकाल ही लेते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर अजय देवगन फैमिली फोटोज शेयर करते रहते हैं, जिसमें उनक बच्चों की झलक देखने को मिलती है. अजय देवगन बेटी न्यासा और बेटे युग के बेहद करीब हैं. अजय देवगन की बेटी न्यासा तो अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं, लेकिन उनके बेटे युग को कम ही देखा जाता है. 

आपको बता दें, अजय देवगन के बेटे युग अब बड़े हो गए हैं. वे पापा के कन्धों तक आते हैं. लुक में भी वे बिलकुल अपने पापा पर गए हैं. कुछ समय पहले अजय देवगन ने बेटे युग के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों के बीच क्यूट बॉन्डिंग देखते ही बन रही थी. इस फोटो में अजय देवगन और उनके लाडले एक-दूसरे के साथ पंजा लड़ाते नजर आ रहे थे. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने इसके कैप्शन में लिखा था, 'अकेली एक लड़ाई जिसे हर बाप हारना चाहता है". अजय देवगन के इस पोस्ट पर फैन्स की भी खूब प्रतिक्रियाएं आई थीं. 

एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा था, "युग...बॉलीवुड का असली सुपरस्टार". वहीं एक अन्य ने लिखा है, "बॉलीवुड का दूसरा सिंघम है ये". एक और यूजर लिखते हैं, "एक मां बाप ही होते हैं जो अपने बच्चे की खुशी में खुश होते हैं". इस तरह से लोग अजय देवगन की इस पोस्ट पर भरपूर प्यार लुटा रहे हैं. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/oYHnp5K
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment