रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म तू झूठी मैं मक्कार का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी है. रिलीज हुए 19 दिन बीतने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म लगातार कमाई हो रही है. जबकि नई फिल्मों की रिलीज पर भारी पड़ रही है. वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म के सीन्स की तारीफ हो रही है. फिल्म जहां 125 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है तो इसी बीच 19वें दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है, जिसे फिल्म की कास्ट और फैंस को खुशी होने वाली है.
तू झूठी मैं मक्कार ने बॉक्स ऑफिस पर पहले 18 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में ₹125.66 करोड़ की कमाई की. जबकि 19वें दिन फिल्म ने भारत में 3.90 करोड़ की कमाई की है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड के मुताबिक, तीसरे वीकेंड के बाद फिल्म की कुल कमाई 129.48 करोड़ नेट हो गई है. जबकि घरेलू कमाई कुल 153 करोड़ के करीब पहुंच गई है. वहीं वर्ल्ड वाइड में 195 करोड़ हो गई है, वहीं कुछ दिनों फिल्म दुनिया भर में 200 करोड़ की कमाई कर लेगी. पिछले हफ्तों की बात करें तो पहले वीकेंड पर 92.44 करोड़ टीजेएमएम ने कमाई की थी. जबकि दूसरे वीकेंड पर 27.69 कमाई की थी.
#TJMM Worldwide Collection:
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) March 26, 2023
1st Week: 92.44 cr
2nd Week: 27.69 cr
3rd Week
Fri: 2.05 cr
Sat: 3.40 cr
Sun: 3.90 cr
Total Domestic: 129.48 cr Nett
Domestic Gross: 153 cr
Overseas: 5 million USD (42 cr)
Worldwide gross: 195 cr#TuJhoothiMainMakkaar #BoxOffice #RanbirKapoor https://t.co/XdJjLh402K
बता दें, रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे और कपिल शर्मा की ज्विगाटो भी पिछले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. इसके अलावा हॉलीवुड और साउथ की कुछ फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. हालांकि तू झूठी मैं मक्कार ने बावजूद इसके अच्छी कमाई की है. फिल्म की बात करें तो रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के अलावा डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/VDgYaty
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment