+10 344 123 64 77

Wednesday, March 22, 2023

टॉप 10 सीरियल की लिस्ट में टॉप पर कायम है 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', जानें आपके फेवरिट सीरियल्स का क्या है हाल

बेशक ओटीटी के इस दौर में कंटेंट की कोई कमी नहीं है. हर उम्र और जायके का कंटेंट मौजूद है. लेकिन टीवी धारावाहिकों की दीवानगी आज भी कायम है. इनके फैन्स को अपने फेवरिट सीरियल में क्या हो रहा है, इसको जाने बिना चैन नहीं मिलता है. उनके फेवरिट कैरेक्टर्स के साथ क्या होने वाला है और उनकी जिंदगी में कौन सा नया मोड़ आएगा, इसके बारे में जानने का उनमें जबरदस्त क्रेज रहता है. इस सबके बीच कौन सा सीरियल टॉप पर है, यह भी जानना उनके लिए बेहद जरूरी होता है. बता दें कि लेटेस्ट लिस्ट में सबके लोकप्रिय कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने बाजी मार ली है.

ऑरमैक्स ने 11 से 17 मार्च के टॉप 10 सीरियल्स की लिस्ट जारी कर दी है. यह रेटिंग ऑडियंस एंगेजमेंट के आधार पर होती है. ऑरमैक्स की इस लिस्ट में कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने नंबर वन पर खुद को कायम रखा है. इस कॉमेडी सीरियल का जनता के साथ कनेक्शन और छोटी-छोटी बातों पर हंसी-मजाक इसे जनता के बीच पॉपुलर बनाए हुए है. फिर तारक मेहता का उल्टा चश्मा को हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं. (रेटिंग के लिए यहां क्लिक करें)

ऑरमैक्स टॉप 10 सीरियल की लिस्ट की बात करें तो इसमें अगर पहले नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा है तो दूसरे पर अनुपमा, तीसरे पर ये रिश्ता क्या कहलाता है, चौथे पर द कपिल शर्मा शो, पाचंवें पर इंडियन आइडल 13, छठे पर गुम हैं किसीके प्यार में, सातवें पर नागिन 6, आठवें पर उडारियां, नौवें पर राधा मोहन और दसवें नंबर पर कुंडली भाग्य है. इस तरह टॉप 10 की इस लिस्ट में हर तरह का मसाला मौजूद है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/WiQXMPR
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment