न्यू यॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक लगातार माइग्रेन के बारे में बताने के कुछ दिनों बाद टिक टॉक स्टार जेहान थॉमस का 30 साल की उम्र में निधन हो गया है. वहीं टिक टॉक स्टार की मौत की खबर उनके दोस्त एलिक्स रीस्ट ने गो फंड मी पेज पर शेयर की है, जो कि शुक्रवार को बनाया गया था. आउटलेट ने आगे कहा कि टिकटॉक पर जेहान के करीब 72,000 फॉलोअर्स हैं. वहीं कुछ हफ़्ते पहले उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था कि उन्हें ऑप्टिक न्यूरिटिस का पता चला था, जिसके कारण आंख की ऑप्टिक तंत्रिका में सूजन आ जाती है.
टिक टॉक स्टार ने पोस्ट में लिखा, "मुझे कुछ महीने पहले ऑप्टिक न्यूरिटिस की बीमारी हुई है, जो कि लगभग 2 वर्षों के बाद कहा गया था कि यह मेरे माइग्रेन तनाव से संबंधित थे. उन्होंने तब सोचा कि मेरे पास एमएस था, जिसे अभी के लिए हटा दिया गया है. लेकिन अब मेरे सिर में हो रहे दर्द के कारण मैं खड़ी भी नहीं हो रही हूं. मैं अपने मम्मी और पापा को बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहती हूं, जो हमेशा मेरे बच्चों के साथ मेरी मदद करने के लिए मौजूद रहे."
GoFundMe पेज ने उनके दो बेटों - इसहाक और एलिजा के बारे में बात करते हुए लिखा, उनका निधन "पूरी तरह से अप्रत्याशित" था.
0 comments:
Post a Comment