सोशल मीडिया पर पुरानी फिल्मों के सेट से या स्टार्स के बचपन की तस्वीरें छाई रहती हैं. वहीं इन तस्वीरों के देखकर अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि यह कौनसा स्टार है. ऐसी ही एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें एक्ट्रेस के साथ सुनील शेट्टी नजर आ रहे हैं. पाउट बनाती तस्वीर में ये क्यूट बच्ची सुनील शेट्टी के दिल की धड़कन हैं तो वहीं क्रिकेटर केएल राहुल की जान हैं. जी हां सही पहचाना यह एक्ट्रेस अथिया शेट्टी हैं, जो बचपन में भी बेहद क्यूट थीं.
तस्वीर में अथिया शेट्टी के नखरों पर दिल हारते पिता सुनील शेट्टी आज भी उतने हैंडसम हैं, जितने की तस्वीर में दिख रहे हैं. वहीं अथिया का ये क्यूट अंदाज सोशल मीडिया पर अक्सर देखने को मिलता है. उनकी तस्वीरों पर जहां पिता प्यार लुटाते हैं तो वहीं पति केएल राहुल अपने अंदाज में उनकी तारीफ करते दिखते हैं. इस तस्वीर को देखकर फैंस भी अपना दिल हार बैठे हैं.
बता दें, अथिया शेट्टी ने हीरो फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें बाद वह मुबारकां, नवाबजादे और मोतीचूर चकनाचूर जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वहीं साल 2023 की शुरुआत में ही एक्ट्रेस ने क्रिकेटर केएल राहुल से शादी की थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए थे.
वहीं सुनील शेट्टी की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म हंटर रिलीज हुई है, जिसे फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है. वहीं इस फिल्म में अन्ना को एक्शन करते देख फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Hs7RzA5
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment