बॉलीवुड सेलेब्स अपने पेरेंट्स या बच्चों के बर्थडे पर पुरानी तस्वीर शेयर करते रहते हैं. वहीं फैंस इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटाते नजर आते हैं. ऐसे ही एक बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस ने अपनी मां के बर्थडे पर कुछ बचपन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर उन्हें पहचान पाना फैंस के लिए भी मुश्किल होगा. दरअसल, इस तस्वीर में मां की गोद में क्यूट सा पोनी टेल बनाए बच्ची दिख रही है, जिसे देखकर फैंस नहीं बता पाएंगे कि यह फैशनेबल एक्ट्रेस और एक दिग्गज एक्टर की बेटी हैं.
सलमान खान से लेकर साउथ स्टार धनुष के साथ काम कर चुकीं यह और कोई नहीं बल्कि एक्ट्रेस सोनम कपूर हैं, जिन्होंने अपनी मां सुनीता कपूर के जन्मदिन पर बचपन की तस्वीरें शेयर की हैं. हालांकि इन तस्वीरों के अलावा एक्ट्रेस ने नानी के साथ बेटे वायु आहूजा के साथ भी खास तस्वीरों के साथ एक पोस्ट शेयर किया है.
इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस सोनम कपूर ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे मम्मा, आपको सबसे ज्यादा प्यार. आपकी गोद में बैठकर और आपके प्यार और देखभाल से घिरे हुए, आपके गले लगाने से बढ़कर कुछ नहीं है. मैं आपकी उपस्थिति में हमेशा एक बच्चे की तरह महसूस करूंगी और मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं. लव यू मम्मा. #bestnani #bestdogmom #bestmom #supermom #spiritualgangster #hostesswiththemostess #wifegoals #momgoals.”
बता दें, 37 साल की सोनम कपूर ने संजय लीला भंसाली की रोमांटिक ड्रामा फिल्म सावरिया से 2007 में डेब्यू किया था. इसके बाद वह सलमान खान की प्रेम रतन धन पायो और धनुष की रांझणा जैसी फिल्मों में से सुर्खियां बटोर चुकी हैं.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/hpE87VF
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment