+10 344 123 64 77

Sunday, March 12, 2023

OSCARS 2023 LIVE UPDATES: भारत के हाथ से फिसला पहला ऑस्कर, नहीं जीत सकी 'ऑल दैट ब्रीद्स'

OSCARS 2023 LIVE UPDATES: 95वें एकेडमी अवॉर्ड का आगाज हो गया है. इस बार भारत के लिए ऑस्कर अवॉर्ड्स काफी अहम हैं. 'आरआरआर' फिल्म का 'नाटू नाटू' सॉन्ग ऑस्कर्स 2023 में ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में मुकाबले में उतरा है. 'ऑल द ब्रीद्स' फिल्म बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म श्रेणी में नामित हुई है. इस गुजराती फिल्म को शौनक सेन ने डायरेक्ट किया है. 'द एलिफेंट व्हिस्पर्रर्स' को बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म में नामांकन मिला है और इसके डायरेक्टर कार्तिक गॉन्जाल्वेज हैं. यही नहीं, दीपिका पादुकोण ऑस्कर समारोह में बतौर प्रेजेंटर भी मौजूद रहेंगी. इस बार भारत की भागीदारी पर सबकी निगाहें टिकी हैं. यही नहीं, इस बार ऑस्कर शो के होस्ट मशहूर कॉमेडियन जिमी किमेल हैं. सोशल मीडिया पर #OSCARS95 ट्रेंड कर रहा है. लेकिन ऑल दैट ब्रीद्स ऑस्कर जीतने में असफल रही है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/41esztp
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment