ऋतिक रोशन और उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद चर्चा में रहते हैं. जहां दोनों डिनर डेट या एयरपोर्ट पर स्पॉट होते हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर दोनों की चर्चा फैंस के बीच मजेदार टॉपिक बन जाता है. इसी बीच पॉपुलर कपल शुक्रवार को मुंबई में रॉकेट बॉयज सीजन 2 की स्क्रीनिंग में शामिल हुआ, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हाथों में हाथ डाले ऋतिक रोशन और सबा आजाद को देख फैंस पैपराजी की विडियो पर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ लोग कपल की तुलना कंगना रनौत से करने लग गए हैं.
पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में ऋतिक रोशन को रॉकेट बॉयज 2 की स्क्रीनिंग पर ब्लैक ब्लेज़र के साथ मैचिंग ब्लैक शर्ट और ब्लैक ट्राउज़र लुक में देखा गया. जबकि सबा रेट्रो वाइब वाले लुक में वाइट कलर की ड्रैस और खूबसूरत हेयरस्टाइल में दिखीं. इतना ही नहीं दोनों पैपराजी के लिए साथ में पोज देते हुए भी नजर आए.
रॉकेट बॉयज 2 की स्क्रीनिंग की बात करें तो ऋतिक रोशन और सबा आजाद के अलावा रजिम सर्भ, इश्वाक सिंह, रेजिना कैसेंड्रा को स्पॉट किया गया है. हालांकि सभी की नजरें ऋतिक और सबा आजद पर टिकीं रहीं.
0 comments:
Post a Comment