Pathaan Box Office Collection Day 49: पठान रिलीज के बाद 50 दिन पूरे होने में सिर्फ एक दिन दूर है. बावजूद इसके शाहरुख खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई करती नजर आ रही है. जहां फिल्म ने एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ा है तो वहीं बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पठान ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है. वहीं 49वें दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है, जो कि कम है लेकिन देखने वाली बात है कि 7वें हफ्ते में भी पठान कमाई करती हुई नजर आ रही है.
पठान के 49वें दिन की कमाई की बात करें तो शुरुआती रुझानों के अनुसार फिल्म ने 0.25 करोड़ की कमाई की है. हालांकि बीते कुछ दिनों से फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी और गिरावट देखने को मिल रही है. शाहरुख खान स्टारर पठान को 7 हफ्ते पूरे होने वाले हैं, जिसके बावजूद फिल्म की कमाई जारी है, जो कि किंग खान के लिए अच्छी खबर है. हालांकि देखना होगा कि क्या वीकेंड पर एक बार फिर फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी होगी या बॉलीवुड की दूसरी फिल्में नया रिकॉर्ड तोड़ पाएगी.
Officially obsessed with these beats ?? #JhoomeJoPathaan
— Yash Raj Films (@yrf) March 14, 2023
Book your tickets - https://t.co/SD17p6wBSa | https://t.co/VkhFng5XLL
Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you, in Hindi, Tamil and Telugu. pic.twitter.com/bCTIL7LuMY
बता दें, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर एक्शन थ्रिलर की चर्चा रिलीज से पहले से ही बनी हुई है. जहां सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के कमबैक पर फैंस की खुशी देखने को मिली थी तो वहीं दीपिका पादुकोण के भगवा रंग की बिकिनी को लेकर काफी बवाल देखने को मिला था. यहां तक कि फिल्म को बॉयकॉट करने की भी बात कही गई थी. हालांकि रिलीज के बाद फिल्म ने दंगल, बाहुबली 2 और केजीएफ 2 के बनाए रिकॉर्ड तोड़े थे, जो कि फैंस और फिल्म की टीम के लिए अच्छी खबर थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान एटली की फिल्म जवान में दिखेंगे. इसके अलावा वह इन दिनों डंकी की शूटिंग में बिजी हैं.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/JxqkMZV
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment