+10 344 123 64 77

Wednesday, March 8, 2023

दुल्हन को गोद में उठाना शख्स को पड़ा भारी, गुस्से में लड़की ने किया कुछ ऐसा दूल्हे की बंध गई घिग्गी, लोग बोले- दुल्हन दबंग है 

शादी ब्याह में हंसी मजाक होना तो आम बात है, लेकिन कभार कुछ ऐसे वाकये हो जाते हैं, जिसे आप ताउम्र याद रखते हैं. हंसी मजाक के बीच कभी-कभी कुछ लोग अपनी हदें पार कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बॉलीवुड में दिखाई जाने वाली शादियां फेयरी टेल होती हैं, जिनका असल जिंदगी से कुछ लेना-देना नहीं होता. फिल्मों की शादी में सब कुछ बहुत अच्छी तरह से दिखाया जाता है, लेकिन रियल की अगर कुछ शादियां आप देख लेंगे तो आपका शादी पर से यकीनन विश्वास उठ जाएगा. आपने अब तक स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के कई फाइट वीडियोज देखे होंगे. आज हम आपके लिए जो वीडियो लेकर आए हैं, वह सबसे अलग है. 

यू-ट्यूब पर इस वीडियो को अब तक हजारों की संख्या में व्यूज मिल गए हैं. वायरल हो रहे वीडियो में आप दूल्हा दुल्हन को स्टेज पर देख सकते हैं. दोनों एक-दूसरे को वरमाला पहनाने वाले ही होते हैं कि पीछे एक शख्स आकर दुल्हन को गोद में उठा लेता है. शख्स की इस हरकत से दुल्हन जहां असहज हो जाती है, वहीं दूल्हा बस खड़े-खड़े टुक-टुक निहारता रहता है. इसके बाद जब शख्स उसे उतारता है तो दुल्हन उसे जोर का थप्पड़ रसीद कर देती है. फिर उसके आगे क्या होता है यह आपको वीडियो में देखने को मिलेगा.

इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर अपने-अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. एक शख्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए 'ये दुल्हन दबंग है' लिखा है तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'लड़की ने बिलकुल सही किया. रस्मों के नाम पर लोग कुछ भी कर रहे आजकल'. इस तरह से लोग इस वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/duxTIN9
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment