+10 344 123 64 77

Tuesday, November 26, 2024

ऋषि-नीतू के साथ दिख रही इस बच्ची की खातिर डिंपल कपाड़िया के दामाद पर भड़क गए थे सनी देओल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर है ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी की है. इस तस्वीर में ऋषि कपूर और नीतू सिंह को पहचानना तो आसान है. क्या आप इस क्यूट सी बच्ची को पहचान सकते हैं जो उनके साथ फोटो खिंचाती नजर आ रही है. बचपन में प्यारी और क्यूट सी दिखने वाली ये बच्ची, फिल्म पर्दे पर आते ही जबरदस्त हीरोइन बन गई. जिसे देखकर फैन्स बस यही कहते थे, तू चीज बड़ी है मस्त मस्त. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि कौन है. फिल्म इंड्स्ट्री की ये वही बच्ची है जिसकी खातिर अक्षय कुमार औऱ सनी देओल आपस में नाराज भी हो गए थे.

रवीना टंडन और अक्षय कुमार का अफेयर

रवीना टंडन और अक्षय कुमार ने मोहरा के अलावा भी कुछ और फिल्मों में साथ काम किया. दोनों की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री तो जबरदस्त थी ही पर्दे से परे भी दोनों के रोमांस की खबरें बहुत वायरल होती थीं. उन दिनों की बात यहां तक कही जाती है कि रवीना टंडन और अक्षय कुमार की बात शादी तक पहुंच चुकी थी और सगाई भी लगभग हो ही गई थी. इसी बीच अक्षय कुमार की नजदीकियां किसी और एक्ट्रेस से बढ़ने लगी. ये बात जब रवीना टंडन को पता चली तो वो बहुत उदास रहने लगीं.  फिल्म के सेट पर भी वो काफी डिस्टर्ब लगा करती थीं.

क्यों भड़के सनी देओल?

जिस वक्त रवीना टंडन इस दौर से गुजर रही थीं. उस वक्त वो सनी देओल के साथ  जिद्दी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. ये बात है साल 1997 की. उस समय सनी देओल, रवीना टंडन के साथ काफी फ्रेंडली रिलेशन रखते थे. रवीना टंडन का हाल उन से देखा नहीं गया. उनकी हालात को जिम्मेदार मानते हुए सनी देओल अक्षय कुमार पर भड़के भी थे. लेकिन उनके डिंपल कपाड़िया  के दामाद यानी कि ट्विंकल खन्ना से शादी के बाद दोनों के रिश्ते काफी हद तक बेहतर हो गए.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/kdefGsP
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment