+10 344 123 64 77

Tuesday, November 5, 2024

पहली पत्नी की तबीयत को लेकर फिक्रमंद संजय दत्त हो गए थे इमोशनल, इवेंट में की थी फैंस से उनके लिए दुआ करने की अपील

संजय दत्त अपनी फिल्मों को लेकर जितनी चर्चाओं में रहे हैं, अपनी फैमिली लाइफ और पर्सनल लाइफ को लेकर भी वो हमेशा न्यूज का हिस्सा बनते रहे. उनकी गर्लफ्रेंड से लेकर उनकी शादियां हमेशा लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहीं. संजय दत्त ने भी कभी अपने फैन्स से ये छुपाने की कोशिश नहीं की कि उनकी लाइफ में क्या चल रहा है. उनकी जिंदगी में कब कौन सी लड़की आई. उस रिश्ते का क्या अंजाम हुआ ये सब लोगों के सामने खुलकर आता रहा. अपनी पहली पत्नी की बीमारी को लेकर भी उन्होंने फैन्स के सामने ही चिंता जाहिर की.

पहली पत्नी की बीमारी पर फिक्रमंद

संजय दत्त का एक पुराना वीडियो वायरल  हो रहा है. इस वीडियो में वो किसी प्रोग्राम में शिरकत करते नजर आ रहे हैं. संजय दत्त इस वीडियो में कहते हैं कि वो सिर्फ फैन्स के प्यार की खातिर प्रोग्राम आए हैं. जबकि उनकी पत्नी की तबियत काफी खराब है. उन्होंने बताया कि वो प्रोग्राम के बाद मुंबई जाएंगे और वहीं से न्यूय़ॉर्क रवाना हो जाएंगे. जहां उनकी पत्नी का इलाज चल रहा है. संजय दत्त ने कहा कि उनकी पत्नी की तबियत अब भी ज्यादा खराब है. इसलिए सभी लोग उनकी सलामती की दुआ भी करें.

कैंसर के चलते हुई थी डेथ

संजय दत्त की पहली पत्नी का नाम था ऋचा शर्मा. जो कई फिल्मों में भी दिख चुकी हैं. ऋचा शर्मा देवानंद की फैन थीं और उनके साथ ही काम करना चाहती थीं. लेकिन कम एज के चलते वो देवानंद की फिल्म से डेब्यू नहीं कर सकीं. उन्हें ये मौका साल 1985 में हम नौजवान मूवी से मिला. इसके बाद वो इंसाफ की आवाज, सड़क छाप जैसी फिल्मों में दिखीं. एक्टिंग के दौरान ही संजय दत्त से उनकी मुलाकात हुई. फिर प्यार हुआ औऱ शादी हो गई. लेकिन 32 साल की उम्र में ही ऋचा शर्मा खतरनाक किस्म के कैंसर का शिकार हुईं और चल बसीं. संजय दत्त और उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम है त्रिशाला.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/IWo2UYs
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment