+10 344 123 64 77

Tuesday, November 12, 2024

बॉलीवुड की सबसे फ्लॉप स्टारकिड, करियर में कीं सिर्फ 3 फिल्में, एक भी नहीं हुई हिट, शादी कर हुई एक्टिंग की दुनिया से गायब

बॉलीवुड में नाम कमा पाना आसान नहीं होता. जहां न्यू कमर्स को एक मौका हासिल करने में सालों लग जाते हैं तो वहीं स्टार किड्स को मौका मिलने के बाद काबिलियत दिखाने और दर्शकों का दिल जीतने में कई साल बीत जाते हैं. वहीं कुछ तो इसके चलते उम्मीद हार जाते हैं और एक्टिंग में नाम कमाने का सपना भूल जाते हैं. इन्हीं में से एक हैं 90 के दशक के सुपरस्टार की बेटीं, जिन्होंने बॉलीवुड में सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के जरिए एंट्री की. लेकिन केवल 3 फिल्मों और चार साल के एक्टिंग करियर के बाद बॉलीवुड से किनारा कर लिया. 

यह और कोई नहीं सुपरस्टार सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी हैं. उन्होंने 1983 में आई फिल्म हीरो के 2015 में आए रिमेक से बॉलीवुड में एंट्री की. हालांकि वह मार्को भाऊ में संजय दत्त की बेटी का किरदार निभाने वाली थीं, जो कि जेल से आने के बाद संजू बाबा की कमबैक फिल्म होने वाली थी. लेकिन फिल्म नहीं बन पाई. इसमें माधुरी दीक्षित और कृति सेनन के भी होने की बात कही जा रही थी. 

हीरो को सलमान खान और सुभाष घाई के प्रोडक्शन तले बनाया गया था. वहीं खबरों की मानें तो दिवंगत राम केलकर, जो मूल फिल्म हीरो 1983 के लेखक थे, के परिवार ने सलमान खान और सुभाष घई के प्रोडक्शन हाउस मुक्ता आर्ट्स पर मामला दर्ज कराया था, क्योंकि निर्माताओं ने उन्हें वादे के अनुसार रॉयल्टी नहीं दी थी.

अथिया इस फिल्म के बाद अर्जुन कपूर और अनिल कपूर के साथ मुबारकां और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ मोतीचूर चकनाचूर में नजर आईं हालांकि नाम नहीं बना पाईं. लेकिन उन्हें स्टाइल के लिए जाना जाता है. वह एक पॉपुलर फैशन इन्फ्लुएंसर हैं, जिन्हें अक्सर टॉप मैग्जीन कवर और रनवे शो में देखा जाता है. 

पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 2019 के बाद अथिया किसी फिल्म में नहीं नजर आईं. वहीं साल 2023 में उन्होंने बॉयफ्रेंड केएल राहुल, जो भारतीय क्रिकेटर हैं. उनसे चार साल डेट करने के बाद शादी की. जबकि बीते दिन उन्होंने अपनी पहली प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है, जिसके बाद उन्हें बधाईयां मिल रही हैं. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/gyqNMOE
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment