+10 344 123 64 77

Sunday, November 17, 2024

प्रियंका चोपड़ा के फोन में अब भी सेव है इन दो बॉलीवुड एक्टर्स की फोटो, दस साल पुरानी ये तस्वीरें देख फैन्स हैरान

प्रियंका चोपड़ा संडे (17 नवंबर) को पुरानी यादों में खोई नजर आईं. एक्ट्रेस ने अपनी 2014 की फिल्म, अली अब्बास जफर की फ्रेंडली एक्शन फिल्म गुंडे के सेट से एक फोटो डंप शेयर किया. इसमें रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर भी थे. प्रियंका ने संडे को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नई फोटो सीरीज शेयर की. यह उनकी चल रही शूटिंग या पति निक जोनास और बेटी मालती मैरी के साथ उनके फैमिली टाइम की नहीं थीं. उनका ये लेटेस्ट फोटो डंप 2013 में गुंडे के सेट से एक थ्रोबैक है. इन फोटोज में फिल्म से उनके अलग-अलग लुक शामिल थे. खासकर गाने के सीक्वेंस में दिखे उनके लुक्स.

पॉपुलर डांस नंबप तूने मारी एंट्रियां से को-स्टार रणवीर और अर्जुन के साथ उनकी एक तस्वीर भी थी. साथ ही पर्दे के पीछे से रणवीर की एक तस्वीर भी थी. प्रियंका ने क्रू की एक तस्वीर भी शेयर की जो शायद एक लंबे, मुश्किल शूटिंग दिन के पैक-अप का जश्न मना रहे थे.

प्रियंका ने अपने कैप्शन में लिखा, "मैं अपने फोन को देख रही थी और ये तस्वीरें मेरी मेमोरीज में निकल कर आईं. किसी को यह याद है?? अब तक की सबसे मजेदार जॉब्स में से एक! कमाल की जगह, सबसे मजेदार कास्ट और क्रू और प्यारे @aliabbaszafar जिन्होंने हमें साथ लाया. अच्छी यादें अच्छे लोग ही बनाते हैं...लगभग 2013." उन्होंने रणवीर, अर्जुन और प्रोडक्शन हाउस, आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स को भी टैग किया. प्रियंका ने अपने पोस्ट में म्यूजिक के तौर पर तूने मारी एंट्रियां गाना ही सिलेक्ट किया था.

अली अब्बास जफर ने प्रियंका को वापस आने के लिए कहा

2014 की इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले अली अब्बास जफर ने प्रियंका की पोस्ट पर कमेंट किया, “@priyankachopra हां प्यारी यादें प्यारे लोगों के साथ बनती हैं. कृपया वापस आएं भारतीय फिल्में आपको याद कर रही हैं.” कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने अली की हां में हां मिलाई. उनमें से एक ने कमेंट किया, "वास्तव में सर, प्लीज आ जाइए @priyankachopra मैम." एक ने लिखा, "मैं सहमत हूं सर...@प्रियंका चोपड़ा मैम हम आपको यहां मिस कर रहे हैं." 

दिलचस्प बात यह है कि प्रियंका को अली की 2019 की भारत में सलमान खान के साथ काम करना था लेकिन निक के साथ अपनी शादी के चलते वह पीछे हट गईं. आखिरकार कैटरीना कैफ ने उनकी जगह ली. एक्ट्रेस के तौर पर प्रियंका की आखिरी भारतीय फिल्म 2019 में शोनाली बोस की द स्काई इज पिंक थी. वह अगली बार हॉलीवुड फिल्मों हेड्स ऑफ स्टेट और द ब्लफ में दिखाई देंगी. साथ ही शो सिटाडेल सीजन 2 में भी आने वाला है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/LZapyHM
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment