बॉलीवुड में पहले फिल्मों का रन टाइम बहुत ज्यादा होता था जिसकी वजह से लोगों का इंटरेस्ट बीच में ही टूटने लगता था और फिल्म बोरिंग लगने लगती थी. इसी वजह से अब फिल्म का रन टाइम ज्यादा से ज्यादा 2.5 घंटे ही होता है ताकि कम समय में एक कहानी को आसानी से समेटा जा सके. बॉलीवुड में पहले कई फिल्में आईं थीं जिन्हें दो पार्ट में डिवाइड करके रिलीज किया गया था. एक फिल्म ऐसी है जो जिसका रन टाइम सबसे ज्यादा है. ये इंडिया की सबसे लंबी फिल्म है. ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि एलओसी कारगिल है. जिसमें मल्टी स्टार कास्ट नजर आई थी.
नहीं दिखा पाई थी कुछ कमाल
एलओसी कारगिल की बात करें तो इसे जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था.साल 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म की की स्टारकास्ट बहुत बड़ी थी. फिल्ममें अजय देवगन, संजय दत्त, सैफ अली खान, अक्षय खन्ना,मनोज बाजपेयी, सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी और करीना कपूर भी अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इतनी बड़ी स्टारकास्ट के होने से लग रहा था कि फिल्म कुछ धमाल मचाएगी. मगर ऐसा हुआ नहीं. फिल्म ने बजट से भी कम कमाई की. एलओसी कारगिल के रन टाइम की बात करें तो ये 4 घंटे 15 मिनट है. जो बॉलीवुड फिल्मों के लिए कई ज्यादा है.
बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रह हाल
एलओसी कारगिल के बजट की बात करें तो फिल्म 33 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 31.67 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोग आज भी देखते हैं. इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. फिल्म को रिलीज हुए 21 साल हो चुके हैं और अभी भी ये स्टारकास्ट के दिल के बहुत करीब है. फिल्म की एनिवर्सरी पर स्टार्स अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हैं और अपने पुराने दिनों को याद करते हैं.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/kqIZGl0
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment