+10 344 123 64 77

Saturday, November 16, 2024

रोड शो के बीच में बिगड़ी गोविंदा की तबीयत, एक्टर को तुरंत ले जाया गया मुंबई

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की तबीयत शनिवार को अचानक खराब हो गई. वह उस समय राज्य में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के लिए एक रोड शो में थे. तबीयत बिगड़ने के बाद एक्टर बीच में ही रोड शो छोड़कर मुंबई लौट आए. बताया जा रहा है कि उनके सीने में अचानक दर्द उठ गया था. गोविंदा के एक करीबी ने बताया कि एक्टर अब ठीक हैं. वह थक गए थे और असहज महसूस कर रहे थे.

महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान है. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. बता दें कि गोविंदा (60) को हाल ही में पैर में गोली लगी थी. डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिन घर पर ही एक्सरसाइज और फिजियोथेरेपी की सलाह दी थी. अपनी ही रिवॉल्वर से 1 अक्टूबर को गोली लगने के बाद उन्हें मुंबई के क्रिटी केयर एशिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Cdw9Q2h
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment