+10 344 123 64 77

Wednesday, November 20, 2024

सलमान खान और अक्षय कुमार की गोद में खेलने वाली 90s की ये बच्ची अब हो गई है बड़ी, टीवी पर देखते होंगे रोज लेकिन पहचान होगा मुश्किल

बॉलीवुड में कई चाइल्ड आर्टिस्ट ऐसे हैं जो बड़े होकर भी मशहूर बने हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी बाल कलाकार हुए जो बचपन में तो खूब मशहूर हुए लेकिन बड़े होकर उनकी फिल्में कुछ खास नहीं कर पाई. ऐसी ही एक  चाइल्ड एक्टर थी बेबी गजाला. बेबी गजाला ने सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार के साथ फिल्मों में काम किया. इतना ही नहीं बेबी गजाला ने ढेर सारे टीवी सीरियल भी किए. लेकिन बड़े होकर उनको ज्यादा कामयाबी नहीं मिल पाई.

जी हां बात हो रही है बॉलीवुड में बेबी गजाला के नाम से मशहूर एक्ट्रेस गजाला सालमिन की. गजाला का जन्म मुंबई में हुआ. बचपन में अपनी क्यूटनेस के चलते उनको बॉलीवुड से ऑफर आने लगे.बेबी गजाला ने अपने करियर की शुरुआत 1993 में की. बेदर्दी मूवी में बेबी गजाला अजय देवगन और उर्मिला मातोंडकर के साथ दिखीं. इम्तिहान, गुनहगार, राजा, रघुवीर, बंबई का बाबू, दिल के झरोखे से, अंगारे, आरजू, गुनाह, कहीं प्यार ना हो जाए जैसी फिल्मों में बेबी गजाला ने खूब नाम कमाया. 1994 में बेबी गजाला ने टीवी में काम किया और उनका पहला सीरियल था श्रीमान श्रीमती. इसके बाद रिश्ते, कमांडो, सीआईडी, आहट, मानों या ना मानों, पापा बनेंगे हीरो, डरना मना है  और कसौटी जिंदगी की जैसे सीरियल में काम करके नाम कमाया. इसके बाद बालवीर में गजाला एक्ट्रेस के तौर पर शातिर परी बनकर नजर आईं.


बालवीर की बात करें तो इसमें गजाला के काम को काफी पसंद किया गया. हालांकि इस सीरियल के बाद गजाला टीवी और बॉलीवुड की दुनिया से दूर हो गईं. कहा जाता है कि  फिलहाल गजाला न्यूजीलैंड जाकर बस चुकी हैं. इनको फिलहाल वहां मार्केटिंग करते देखा जाता है. कुछ सालों पहले गजाला को उर्दू के रियलिटी शोज में देखा गया था. गजाला अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्मों की पुरानी तस्वीरें लगाती रहती हैं. भले ही वो बॉलीवुड से दूर हो चुकी हों, लेकिन उनके प्यारे और क्यूट रोल लोगों को पसंद आते रहेंगे.  



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/nUs34aC
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment