+10 344 123 64 77

Tuesday, November 19, 2024

ए आर रहमान ने पत्नि सायरा से लिया तलाक, टूट गई 29 साल की शादी

एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा ने 29 साल की शादी के बाद अलग होने का फैसला लिया. एआर रहमान ने 1995 में सायरा से शादी की थी. ऑस्कर विजेता म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा ने शादी के करीब 30 साल बाद आज अपने वकील के जरिए अनाउंसमेंट की कि उन्होंने एक-दूसरे से "अलग होने का मुश्किल फैसला लिया है". "शादी के कई सालों के बाद श्रीमती सायरा और उनके पति श्री ए आर रहमान ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है." उनकी वकील वंदना शाह एंड एसोसिएट्स के एक बयान में कहा गया.

वकील ने कहा कि यह फैसला "उनके रिश्ते में काफी इमोश्नल स्ट्रेस के बाद लिया गया है". बयान में कहा गया है, "एक-दूसरे के प्रति अपने गहरे प्यार के बावजूद दोनों ने पाया है कि तनाव और मुश्किलों ने उनके बीच एक ऐसी खाई पैदा कर दी है जिसे कोई भी इस समय पाट नहीं पाएगा." साथ ही यह भी बताया कि "यह फैसला दर्द और पीड़ा से निकला है".

बयान में आगे कहा गया, "श्रीमती सायरा और उनके पति श्री ए.आर. रहमान इस चैलेंजिंग समय में जनता से प्राइवेसी की अपील करते हैं और उम्मीद करते हैं कि लोग इस हालात को समझेंगे. क्योंकि वे अपने जीवन के इस मुश्किल फेज से गुजर रहे हैं." रहमान ने दुख जताया कि वे "तीस साल" पूरे नहीं कर पाए. लेकिन उम्मीद है कि "इस बिखराव" में कुछ मतलब होगा.

रहमान ने एक्स पर लिखा, "हमें तीस साल तक पहुंचने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक छिपा हुआ अंत होता है. टूटे हुए दिलों के वजन से भगवान का सिंहासन भी कांप सकता है. फिर भी इस बिखराव में हम अर्थ की तलाश करते हैं. हालांकि टुकड़ों को फिर से अपनी जगह नहीं मिल सकती है. हमारे दोस्तों, आपके प्यार और इस नाजुक समय से गुजरते समय हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद." बता दें कि इस जोड़े ने 1995 में शादी की और तीन बच्चों के माता-पिता हैं: खतीजा, रहीमा और अमीन. अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में उनके बेटे अमीन ने लिखा, "हम सभी से इस समय हमारी निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं." 

स्लमडॉग मिलियनेयर में अपने काम के लिए ऑस्कर जीतने वाले एआर रहमान को टाइम पत्रिका ने एक बार "मद्रास का मोजार्ट" करार दिया था. पांच साल की उम्र में संगीत बजाना शुरू करने वाले इस संगीतकार को 1992 की फिल्म रोजा से पहला ब्रेक मिला. यह हिट रही और रहमान के साउंडट्रैक ने उन्हें बेस्ट संगीतकार का राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाया. सिमी गरेवाल ने 2012 में अपने लोकप्रिय चैट शो 'रेंडेज़वस विद सिमी गरेवाल' में दिग्गज संगीतकार से पूछा, "आपने अरेंज मैरिज का विकल्प क्यों चुना?" मुस्कुराते हुए रहमान ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास दुल्हन की तलाश करने का समय नहीं था." इस पर होस्ट हंस पड़े. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/eos21hN
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment