+10 344 123 64 77

Tuesday, November 5, 2024

Sharda Sinha Death: शारदा सिन्हा का निधन, लोक गायिका के वो 5 छठ गीत जो हमेशा याद रहेंगे

Sharda Sinha Death: लोक गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार रात दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अस्पताल में निधन हो गया। वह 72 वर्ष की थीं. सिन्हा को पिछले महीने एम्स के कैंसर संस्थान, इंस्टीट्यूट रोटरी कैंसर हॉस्पिटल (आईआरसीएच) की गहन देखभाल इकाई में भर्ती कराया गया था. एम्स के एक अधिकारी ने बताया, ;‘शारदा सिन्हा का सेप्टीसीमिया के कारण ‘रिफ्रैक्टरी शॉक' के चलते रात नौ बजकर 20 मिनट पर निधन हो गया.'  छठ के पर्व पर सुनाई देने वाली ये आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई है. उनकी आवाज का देसीपन और खनक ने उन्हें लोकप्रिय बनाया. भोजपुरी सिनेमा के अलावा बॉलीवुड में भी उन्होंने खूब सारे गाने गाए. सलमान खान की हिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' के गाने 'कहे तो से सजना' को भी उन्होंने ही आवाज दी थी, जो आज 35 साल बाद भी लाखों लोगों का फेवरेट बना हुआ है. शारदा सिन्हा ने छठ  पूजा ढेरों गीत गाए थे, जो बेहद हिट हुए थे. यहां जानिए शारदा सिन्हा के टॉप 5 छठ गीतों के बारे में...

1.हो दीनानाथ

शारदा सिन्हा की आवाज की खनक छठ जैसे त्योहार में रंग भर देता है. उनका 'हो दीनानाथ' गाना इस पर्व पर खूब सुनने को मिलता है, जो एल्बम 'छठी मैया' का है. इस गाने और एल्बम की म्यूजिक डायरेक्टर और गीतकार शारदा सिन्हा ही हैं.

2. हे छठी मैया

शारदा सिन्हा का छठ पर्व पर गाया जाने वाला 'हे छठी मैया' भी बेहद पॉपुलर है. यह गीत भी उनके एल्बम 'छठी मैया' का ही है. शारदा सिन्हा ने इस गाने को कंपोज भी किया था. गीत को नरेश सिन्हा, विकल समस्तीपुरी, राम सकल सिंह के साथ मिलकर बनाया है. यह गाना टी-सीरीज के बैनर तले बनाया गया है.

3. कार्तिक मास एजोरिया

छठ पर्व पर आपको शारदा सिन्हा का बेहद हिट गाना 'कार्तिक मास एजोरिया' भी सुनने को मिलता होगा. यह लोकप्रिय गाना उनके ही एल्बम 'अरग' का है. इस गाने को कंपोज शैलेंद्र ठक्कर ने किया है और बोल ज्योतिंद्र मिश्र ने लिखे हैं.

4. सामा खेले चलली भौजी संग सहेली

शारदा सिन्हा के मशहूर छठ गीतों में सामा खेले चलली भौजी संग सहेली भी बेहद पॉपुलर है.

5. छठी मैया अइतन आज

शारदा सिन्हा का एक और गाना छठ पर्व पर हर तरफ सुनाई देता है. इस भक्ति गीत के रिलीज हुए 25 साल से भी ज्यादा हो गए हैं लेकिन आज भी इसका नयापन बना हुआ है. गाने को कंपोज चरणजीत अहूजा ने किया है. इसके बोल हैं- 'छठी मैया अइतन आज.'



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/igyMRY3
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment