+10 344 123 64 77

Sunday, November 3, 2024

टॉप एक्टर्स से हुआ था इस एक्ट्रेस को प्यार, राज कपूर-दिलीप कुमार पर आया दिल, ब्रेकअप के बाद 3 बच्चों के पिता से की शादी

तस्वीर में दिख रही ये जहीन सी बच्ची बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रही है. जिसकी एक्टिंग का मुकाबला आज भी हर कोई एक्ट्रेस नहीं कर सकती. और, डांस के मामले में जो ग्रेस और लचक इस एक्ट्रेस ने दिखाई, उस पर आज भी जमाना फिदा है. अपने दौर के बड़े से बड़े सितारे के साथ इस एक्ट्रेस ने स्क्रीन शेयर की और मेजर रोल्स अदा किए. उन्हीं में से कुछ के साथ नाम भी जुड़ा और रोमांस भी खूब हुआ. लेकिन जब शादी की बात आई तो एक्ट्रेस ने अपने डिसिजन से अपने हर चाहने वाले को चौंका दिया. ये बच्ची कोई और नहीं, उस दौर की टॉप एक्ट्रेस वैजयंती माला हैं.

इन एक्टर्स के साथ ऑन और ऑफ स्क्रीन रहा रोमांस

वैजयंती माला ने अपने फिल्मी करियर के दौरान तकरीबन हर टॉप एक्टर के साथ काम किया. जिसमें देवानंद, शम्मी कपूर, राज कपूर, दिलीप कुमार, धर्मेंद्र सबके नाम शामिल हैं. इनमें से राज कपूर और दिलीप कुमार के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भी खूब पसंद की गई और पर्दे के पीछे भी उनके रोमांस की खबरें आती रही. राज कपूर के बारे में तो यहां तक कहा जाता है कि उनकी पत्नी कृष्णा राज कपूर दोनों से जुड़ी खबरें सुनकर खासी नाराज हो गईं थीं. इस नाराजगी में वो बच्चों सहित घर छोड़ कर होटल में रहने लगी थीं. उनकी घर वापसी इसी शर्त पर हुई कि राज कपूर कभी वैजयंती माला के साथ काम नहीं करेंगे. इन खबरों के बाद वैजयंती माला को करियर के स्तर पर भी कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.

तीन बच्चों के पिता से हुआ प्यार

वैजयंती माला और राज कपूर का रिश्ता तो टूट गया. लेकिन वैजयंती माला को उन्हीं के डॉक्टर में अपना लव ऑफ लाइफ नजर आया. वैजयंती माला ने जिस शख्स से शादी रचाई, वो थे राज कपूर के डॉक्टर चमनलाल बाली. उस दौर में चमन लाल बाली खुद वैजयंती माला के बड़े फैन हुआ करते थे. दोनों ने पसंद मिलने के बाद 1968 में 10 मार्च को शादी रचा ली. जब ये शादी हुई तब चमन लाल बाली पहले से ही शादीशुदा थे और तीन बच्चों के पिता थे.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/5UCPkfs
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment