+10 344 123 64 77

Tuesday, November 19, 2024

साउथ के इस एक्टर की 14 फिल्मों का रीमेक बना चुका है बॉलीवुड, मिथुन चक्रवर्ती से लेकर सलमान खान सहित ये एक्टर बने स्टार

बॉलीवुड ही नहीं किसी भी फिल्म इंडस्ट्री में किसी फिल्म का रीमेक होना आम बात है. ये बकायदा एक प्रोसिजर के साथ पूरा किया जाने वाला काम है. कई सितारों की फिल्में रीमेक होती हैं तो कई सितारे रीमेक फिल्मों में काम करते हैं. लेकिन हम जिस सितारे की बात कर रहे हैं वो भीड़ से बिलकुल अलग है. वो इसलिए कि उस सितारे की एक दो नहीं पूरी 14 फिल्मों का रीमेक हुआ है. वो भी सिर्फ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री यानी कि बॉलीवुड में. इस सितारे की रीमेक मूवीज में हिंदी सिनेमा के बड़े बड़े सितारे काम कर चुके हैं. जिसमें मिथुन चक्रवर्ती, सलमान खान, अक्षय कुमार, परेश रावल जैसे स्टार्स शामिल हैं.  

Mohanlal: Effortless Actor
byu/ProfessionalTop388 inIndianCinema

ये है वो सितारा

जिस स्टार की 14 फिल्में रीमेक हो चुकी हैं. उस स्टार का नाम है मोहनलाल. जो खासतौर से मलयालम फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. तमिल, तेलुगू और कन्नड़ सिनेमा में भी उनका खासा नाम है. वो इतने काबिल और पॉपुलर एक्टर हैं कि उन्हें साल 2001 में पद्म श्री और साल 2019 में पद्म भूषण से नवाजा जा चुका है. इसके अलावा वो अपने काम को लेकर पांच बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी जीत चुके हैं. इसके अलावा वो कई केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड और फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीत चुके हैं.

इन फिल्मों का हो चुका है रीमेक

मोहनलाल की मूचक्कोरू मुकुथी (मलयालम) का हंगामा (हिन्दी), बोइंग बोइंग (मलयालम) का गरम मसाला (हिन्दी), थलवत्तम (मलयालम) का क्यों की (हिन्दी), वेल्लानाकालुडे नाडु (मलयालम) का खट्टा मीठा (हिंदी), सन्मानसुल्लावरकु समाधानम (मलयालम) का ये तेरा घर ये मेरा घर (हिन्दी), किरीदम (मलयालम) का गर्दिश (हिन्दी), किलुक्कम (मलयालम) का मुस्कुराहट (हिन्दी), थेनमाविन कोम्बाथ (मलयालम) का सात रंग के सपने (हिन्दी), मणिचित्राथाझु (मलयालम) का भूल भुलैया (हिंदी), दृश्यम का दृश्यम, चित्रम (मलयालम) का प्यार हुआ चोरी चोरी (हिन्दी), नंबर 20 मद्रास मेल (मलयालम) का तीसरा कौन (हिंदी), चंद्रलेखा (मलयालम) का हर दिल जो प्यार करेगा (हिंदी) और उदयानु थारम (मलयालम) का शॉर्टकुट (हिंदी) में रीमेक हो चुका है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/zyrLIeM
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment