+10 344 123 64 77

Saturday, November 30, 2024

रुबीना दिलैक ने हिमाचल की खूबसूरत वादियों में मनाया ट्विन्स जीवा- इधा का पहला बर्थडे, शेयर की झलक तो फैंस नहीं हटा बेटियों से नजरें 

Rubina Dilaik Twin Daughters Birthday Party Pics: टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की बेटियां जीवा और इधा 1 साल की हो गई हैं, जिसका जश्न कपल ने मुंबई में नहीं बल्कि अपनी फैमिली के साथ हिमाचल में सेलिब्रेट किया और तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर कीं. इंस्टाग्राम पर बर्थडे पार्टी की झलक दिखाते हुए रुबीना दिलैक ने स्पेशल पोस्ट शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने कैप्शन में लिखा, पवित्र नवंबर… प्यार के 365 दिन, शुद्ध आनंद, पागल हार्मोन, मैसी सेल्फ, आनंदमय पल और ढेर सारे उतार-चढ़ाव… हम वास्तव में इन सबके लिए आभारी हैं. E&J ने हमारे जीवन को प्रचुरता से भर दिया है… हमारा पहला जन्मदिन अभिनव शुक्ला. 

इस पोस्ट के साथ ढेर सारी तस्वीरें सेलिब्रेशन की देखने को मिली हैं, जिसमें एक्ट्रेस और उनके पति अभिनव शुक्ला को फैमिली और अपनी दोनों बेटियों के साथ देखा जा सकता है. वहीं कुछ तस्वीरों में ट्विन्स अपने नाना नानी के साथ पोज देते हुए भी नजर आ रही हैं. वाइट और पिंक थीम वाली इस बर्थडे पार्टी की तस्वीरों को फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. 

फैंस और सेलेब्स पोस्ट के कमेंट सेक्शन में बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं और अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. 

बता दें रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने साल 2018 में शादी की थी. वहीं 2023 में वह ट्विन्स बेटियों के पेरेंट्स बने, जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैंस को दी थी. हालांकि एक समय रुबीना ने बिग बॉस 14 में खुलासा किया था कि वह तलाक लेने के बारे में सोच रहे हैं. लेकिन शो खत्म होने के बाद कपल ने शादी को एक और मौका देने का फैसला किया और आज वह हैप्पी मैरिड लाइफ बीता रहे हैं. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/zrDq9lN
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment