सूर्या, बॉबी देओल और दिशा पटानी के लीड रोल वाली फिल्म कंगुवा 14 नवंबर को रिलीज हो गई है. शिवा के डायरेक्शन में बनी इस पीरियड ड्रामा ने शानदार एडवांस सेल दर्ज की है. कंगुवा ने तमिलनाडु में 6.20 करोड़ रुपये की सॉलिड एडवांस बुकिंग पाई है. अभी तक 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की शुरुआती कमाई की उम्मीद है. हालांकि कंगुवा के लिए एडवांस बुकिंग वीकएंड की शुरुआत में लिमिटेड जगहों पर खोली गई थी. लेकिन रिलीज के दिन से 12 घंटे पहले बुधवार सुबह पूरी तरह से प्री-सेल शुरू हो गई. फिल्म की प्री-सेल में 13 नवंबर को भारी उछाल आया और यह एक्साइटिंग रिजल्ट के साथ खत्म हुआ. रात 11 बजे (13 नवंबर) तक कंगुवा ने तमिलनाडु में अकेले पहले दिन 6.20 करोड़ रुपये की प्री-सेल दर्ज की.
यह तमिल फिल्मों के लिए इस साल की पांचवीं सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग है. इसके बाद द गोट, वेट्टैयन, अमरन और इंडियन 2 हैं. यह फिल्म कॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर 13 से 15 करोड़ रुपये की रेंज में ओपनिंग करने जा रही है. केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे दूसरे मेन मार्केट्स ने इसमें बड़ा साथ दिया और अच्छी प्री-सेल दर्ज की जबकि कर्नाटक और उत्तर भारत में यह धीमी रही. कंगुवा की पैन इंडिया प्री-सेल फिलहाल ओपनिंग डे पर 12.50 करोड़ रुपये है. कंगुवा के लिए नेशनवाइड ओपनिंग की लगभग 20 करोड़ रुपये की उम्मीद की जा सकती है. हालांकि बहुत कुछ स्पॉट बुकिंग और वॉक-इन पर निर्भर करेगा.
कंगुवा ने ओपनिंग वीकेंड में वर्ल्डवाइड 26.50 करोड़ रुपये की प्री-सेल की डोमेस्टिक एडवांस कलेक्शन के अलावा इस मिस्टीरियस पीरियड ड्रामा ने विदेशों में भी अच्छी प्री-सेल की. ओपनिंग डे पर इंटरनेशनल मार्केट में 675K अमेरिकी डॉलर की प्री-सेल की. इससे इसकी वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग 18 करोड़ रुपये हो गई. फिल्म दुनिया भर में 30 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ सूर्या के करियर की सर्वश्रेष्ठ शुरुआत करने जा रही है।
इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 26.50 करोड़ रुपये की शानदार प्री-सेल भी दर्ज की. इसमें से 20 करोड़ रुपये डोमेस्टिक मार्केट से आए जबकि 775 हजार अमेरिकी डॉलर विदेशी बाजारों से आए. यह सूर्या के लिए बड़े पर्दे पर मजबूत वापसी का इशारा है.
अब सभी की निगाहें कंगुवा की माउथ पब्लिसिटी, शुरुआती पब्लिक रिएक्शन और वॉक-इन पर हैं. अगर इसे दर्शकों से हरी झंडी मिलती है तो फिल्म के कलेक्शन में तुरंत उछाल आएगा. फिलहाल यह रिकॉर्ड शुरुआत के लिए तैयार है.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/kUOi18W
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment