Kanguva box office collection day 4: सूर्या और बॉबी देओल की फैंटेसी एक्शन फिल्म मिक्स रिव्यूज के बावजूद भारत में अच्छा परफॉर्म कर रही है. सैकनिल्क के मुताबिक शिवा की फिल्म ने अपने लंबे ओपनिंग वीकेंड के दौरान भारत में ₹50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. कंगुवा ने रविवार (17 नवंबर) को ₹10.50 करोड़ कमाए. शनिवार को फिल्म की कलेक्शन ₹9.85 करोड़ थी. यह शुक्रवार की ₹9.50 करोड़ की कमाई से मामूली बढ़त थी. हालांकि शुक्रवार का कलेक्शन गुरुवार को हुई जबरदस्त ओपनिंग से काफी कम रहा. सभी पांच भाषाओं - तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम - में एक ही क्रम में ₹24 करोड़ तक पहुंच गया था.
अपनी कलेक्शन में ₹10.50 करोड़ जोड़ने के बाद कंगुवा का लॉन्ग ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन अब सभी पांच भाषाओं में ₹53.85 करोड़ तक पहुंच गया है. इस तरह डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर ₹50 करोड़ का माइल स्टोन पार कर लिया गया है. हालांकि कलेक्शन में गिरावट से पता चलता है कि फिल्म को मिले नेगेटिव कमेंट्स ने बॉक्स ऑफिस पर असर दिखाना शुरू कर दिया है.
यूवी क्रिएशंस और स्टूडियो ग्रीन के बैनर तले आई इस फिल्म में बॉबी देओल और दिशा पाटनी भी हैं जो तमिल सिनेमा में अपनी शुरुआत कर रहे हैं. इनके अलावा एक्टर जगपति बाबू और योगी बाबू भी अहम रोल में हैं. इस फिल्म को पीढ़ियों तक फैली एक "शक्तिशाली वीर गाथा" के रूप में प्रमोट किया गया. इसमें बॉबी को लीड विलेन के तौर पर दिखाया गया है. पिछले साल संदीप रेड्डी वांगा की ब्लॉकबस्टर फैमिली ड्रामा एनिमल में उनकी दमदार परफॉर्मेंस के बाद उन्हें इस तरह के रोल ऑफर हो रहे हैं.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/4KAO6JM
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment