+10 344 123 64 77

Friday, June 9, 2023

'अनुपमा' की छोटी बहू डिंपी दिखाएगी रंग तो शाह फैमिली को वनराज बताएगा काव्या की प्रेग्नेंसी, फैंस कहेंगे- ये हो क्या रहा है

Anupamaa Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा की चर्चा सोशल मीडिया पर अक्सर होती रहती है. जहां फैंस अनुपमा और अनुज को साथ देखने के लिए बेताब रहते हैं तो वहीं शाह फैमिली का ड्रामा देख अपना गुस्सा जाहिर करते रहते हैं. लेकिन इन दिनों समर और डिंपी की शादी में #MaAn को साथ देख फैंस काफी खुश हैं. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा में काफी हंगामा होने वाला है, जिसका अंदाजा सीरियल का नया प्रोमो देखकर लगाया जा सकता है. 

मेकर्स द्वारा शेयर किए गए अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में अनुपमा, डिंपी का गृह प्रवेश अनुष्ठान करती दिख रही है और उसे फैमिली से जुड़ी एक सलाह देती है. लेकिन डिंपी चावल के कटोरे को बुरी तरह से लात मारकर शाह हाउस में एंट्री करती है और लीला को सबक सिखाने के चलते उसके चेहरे पर स्माइल आ जाती है.

दूसरी तरफ वनराज,  काव्या को शाह हाउस में रुकने के लिए कहता है. लेकिन लीला पूछती है कि वह उसे क्यों रोक रहा है तो वनराज पूरी फैमिली को बताता है कि उसके होने वाले बच्चे की मां उसके साथ ही रहेगी, जिसे सुनकर सभी शॉक्ड हो जाते हैं. 

0 comments:

Post a Comment