प्रभास और कृति सेनन मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष की चर्चा हर जगह है. वहीं 16 जून को रिलीज हो रही 500 करोड़ के बजट में बनी आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर पाती है या नहीं इस बात का फैंस अंदाजा लगा रहे हैं. लेकिन आदिपुरुष के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है कि फिल्म पहले ही 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. वहीं ऐसा रहा तो रिलीज के कुछ ही दिनों में फिल्म 500 करोड़ का बजट कलेक्ट कर लेगी.
ओम राउत की आदिपुरुष को लेकर एक नई मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि फिल्म ने नॉन थिएट्रिकल रेवेन्यू के माध्यम से पहले ही अपने बजट का एक बड़ा हिस्सा कलेक्ट कर लिया है. दरअसल, बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, आदिपुरुष ने अपने बजट का लगभग 85% वसूल कर लिया है. जबकि कथित 500 करोड़ रुपये के बजट में से 432 करोड़ रुपये की वसूली कर ली है.
रिपोर्ट के अनुसार, ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म आदिपुरुष ने सेटेलाइट राइट्स, म्यूजिक राइट्स, डिजिटल राइट्स और अन्य सहायक अधिकारों सहित नॉन थियेटरिकल रेवेन्यू से 247 करोड़ कमा लिए हैं. जबकि साउथ में मिनिमम गारंटी के तौर पर थिएट्रिकल रेवेन्यू के साथ 185 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं कुल कलेक्शन की बात करें तो टी-सीरीज़ की अपकमिंग बिग फिल्म ने रिलीज से पहले ही 432 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए अपने 500 करोड़ रुपये के बजट का 86.4% वसूल लिया है.
गौरतलब है कि प्रभास और कृति सेनन के अलावा आदिपुरुष में सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नाग प्रमुख भूमिकाओं में हैं. जबकि ओम राउत ने फिल्म का निर्देशन किया है.
मंदिर जाने के लिए ट्रोल होने पर सारा: "मैं दर्शन करना जारी रखूंगी"
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/8WRuei3
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment