+10 344 123 64 77

Wednesday, June 21, 2023

टकस डरइवर क कय कम हटल म बन वटर...बड़ हकर य बचच बन सपरसटर और मस यनवरस बन गरलफरड पहचन कय?

रणदीप हुड्डा बॉलीवुड की भले ही कम फिल्मों में नजर आए हों, लेकिन हर फिल्म में उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. रणदीप हुड्डा का नाम बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर्स की लिस्ट में भी शामिल होता है. 20 अगस्त को जन्मे रणदीप हुड्डा ने 'मानसून वेडिंग' से अपने करियर की शुरिआत की थी. रणदीप हुड्डा ने जिस्म 2, किक, वन्स अपॉन ए टाइम, सरबजीत, कॉकटेल जैसी फिल्मों में जबरदस्त अभिनय किया है. हम रणदीप हुड्डा की बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि उनकी एक बचपन की फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो को देखने के बाद लोग एक्टर को पहचान नहीं पा रहे.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रणदीप हुड्डा की ये ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है. इस फोटो में रणदीप बहुत छोटे हैं और उनके चेहरे की मासूमियत देखते ही बन रही है. शुरुआती पढ़ाई सोनीपत से करने के बाद हायर स्टडीज के लिए रणदीप हुड्डा ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न गए. जब वे मेलबर्न में पढ़ाई कर रहे थे तो वहां गुजारा करना आसान नहीं था. गुजर बसर करने के लिए रणदीप हुड्डा ने टैक्सी ड्राइवर से लेकर वेटर तक का काम किया. जिसका खुलासा खुद एक्टर भी कई बार कर चुके हैं.

81fiuev8

बता दें, रणदीप हुड्डा का बचपन बहुत खास नहीं गुजरा. जब वे छोटे थे तभी उनके माता-पिता अलग हो गए थे. रणदीप का बचपन अपनी दादी के साथ बीता. रणदीप एक इंटरव्यू में बोल चुके हैं कि एक वक्त उन्हें ऐसा भी लगा था कि उनके पेरेंट्स ने उन्हें धोखा दिया है. बता दें, रणदीप अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे. वे एक टाइम में मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को भी डेट कर चुके हैं.

ये भी देखें: शादी के बंधन में बंधे धर्मेंद्र के पोते करण देओल



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/bK2OAcT
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment