साल 1975 में आई फिल्म "शोले" को बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों में से एक माना जाता है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. ये एक ऐसी फिल्म है जिसे हर सिनेमा प्रेमी ने एक बार नहीं बल्कि कई बार देखा होगा. फैंस को इस फिल्म के सभी किरदारों से लेकर डायलॉग्स तक सब कुछ अच्छे से याद हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान कई ऐसी घटनाएं हुई जिसकी चर्चा आज तक होती है, लेकिन फिल्म के क्लाइमेक्स की शूटिंग के दौरान एक ऐसी घटना हुई थी, जिसे सुनकर आप सभी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे. हाल ही में, बॉलीवुड के शहंशाह कहलाने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने रिएलिटी टीवी शो "कौन बनेगा करोड़पति" पर अपनी फिल्म शोले की शूटिंग के दौरान हुए एक हादसे का किस्सा साझा किया. बिग बी ने बताया कि किस तरह शोले फिल्म की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र ने बंदूक से असली गोली चला दी थी और अमिताभ उससे बाल-बाल बचे थे.
गुस्से में चला दी असली गोली
अमिताभ बच्चन ने अपने शो "कौन बनेगा करोड़पति" में हैदराबाद के सीआरपीएफ की नौकरी करने वाले प्रीत मोहन सिंह के साथ गेम खेलने के दौरान अपनी फिल्म शोले का एक डरावना किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि शोले फिल्म की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र काफी नाराज हो गए थे, क्योंकि उन्हें एक सीन के लिए कई बार रीटेक देने को कहा जा रहा था. उस सीन में धर्मेंद्र को एक बॉक्स से निकाल कर अपनी दोनों पॉकेट्स में गोलियां भरनी थी और उन्होंने यह सीन दो-तीन बार कर लिया था, लेकिन डायरेक्टर को वो सीन पसंद नहीं आ रहा था इसलिए उन्हें वो सीन बार-बार करने को कहा जा रहा था. इस बात से वो इतना भड़क गए कि उन्होंने गुस्से में असली गोली चली दी थी, जो कि बिग बी के कान के पास से होकर गुजरी थी. बिग बी ने आगे कहा कि, 'वो गोली असली थी. हालांकि, मैं इस घटना में बच गया था.'
सितारों से सजी हुई थी फिल्म की स्टारकास्ट
साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म शोले तो आप सभी ने देखी होगी. रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, अमजद खान, हेमा मालिनी, जया बच्चन और संजीव कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को 3 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड्स तोड़कर मेकर्स को काफी प्रोफिट दिया था.
एयरपोर्ट पर स्पॉट : कियारा-कार्तिक, हुमा कुरैशी और वरुण धवन
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Yuk7N6x
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment