+10 344 123 64 77

Monday, June 5, 2023

प्रेग्नेंसी के बाद वजन बढ़ने से सुनने पड़े थे लोगों के ताने लेकिन आज करती टीवी सीरियल से करोड़ों दिलों पर राज, पहचाना क्या

टेलीविजन सीरियल वो माध्यम है जिससे कलाकार हर रोज आपके घर पहुंचते हैं. कुछ टेलीविजन स्टार्स तो ऐसे होते हैं जिन्हें घर पर बिल्कुल परिवार  के सदस्य की तरह प्यार मिलता है. तो आज हम  इनकी तस्वीर आपको दिखाने जा रहे हैं ये उन्हीं सितारों में से एक है जो हर-घर में राज करती हैं. लोग टकटकी लगाए इनके आने का इंतजार करते हैं. सीरियल में इनके आंसू निकलते हैं तो फैंस की आंखें भी नम हो जाती हैं. और जब इस खूबसूरत बंगाली बाला के चेहरे पर मुस्कुराहट आती है तो लोग भी खिलखिला उठते हैं.  अब इतने सारे हिंट के बाद यकीनन आपने तस्वीर में बंगाली साड़ी पहनी इस एक्ट्रेस को पहचान ही लिया होगा. 

तस्वीर में भले ही ये ओल्ड लेडी नजर आ रही हो लेकिन असल जिंदगी में बेहद खूबसूरत और यंग हैं. तो चलिए इस तस्वीर को देखकर गैस करने की कोशिश कीजिए कि आखिर यह कौनसी टेलीविजन एक्ट्रेस हैं. 

20 साल पहले ऐसी दिखने लगी थी टेलीविजन एक्ट्रेस 

इस तस्वीर को जरा गौर से देखिए, लंबे से एक शख्स के बाजू में व्हाइट और रेड बॉर्डर वाली बंगाली साड़ी पहने सफेद बालों में नजर आ रही है ये महिला कौन है? अगर साइड फेस देखने के बाद आप इस एक्ट्रेस को नहीं पहचान पा रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि यह टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली है, जो छोटे पर्दे पर अपने फेमस सीरियल अनुपमा के किरदार की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन एक टीवी शो के दौरान उन्होंने बूढ़ी औरत का किरदार निभाया था, जिसमें उसे पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है.

बिग बॉस से लेकर फियर फैक्टर में नजर आ चुकी है रूपाली

अनुपमा उर्फ रूपाली गांगुली के टेलीविजन करियर की बात की जाए तो उन्होंने साराभाई vs साराभाई में मोनिषा साराभाई नाम की महिला का किरदार निभाया था, इसके अलावा वो बिग बॉस के पहले सीजन में भी नजर आ चुकी हैं और तो और दूरदर्शन पर शो बायस्कोप को भी होस्ट कर चुकी हैं. इतना ही नहीं टीवी पर सिंपल सोबर बहू का किरदार निभाने वाली रूपाली गांगुली स्टंट शो फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 2 में भी नजर आ चुकी हैं. इन दिनों वो अपने फेमस शो अनुपमा के चलते घर घर में पहचानी जाती हैं.

कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान और गिप्पी ग्रेवाल ने किया भांगड़ा



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/L2mXRQC
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment