+10 344 123 64 77

Wednesday, June 21, 2023

20 सल बद भ टव क हतम क लगत ह रमक स डर श क रपट टलकसट न दलय सटरडम दख रहल आजम क लटसट तसवर

हातिम ताई की जादुई दुनिया ने टीवी पर खूब करिश्मा दिखाया. शो को नाम भी दिया गया था हातिम. जिसमें टाइटल रोल यानी कि सबसे अहम किरदार में दिखाई दिए एक्टर राहिल आजम. हातिम का किरदार अदा करने से लेकर आज तक राहिल आजम के लिए टीवी ही पहला प्यार है. हातिम को टीवी पर आए बीस साल का लंबा वक्त गुजर चुका है. जिसो खुद राहिल आजम एक मास्टरपीस मानते हैं. इन बीस सालों में भी राहिल आजम अपने इस किरदार को भूल नहीं पाएं. दिलचस्प बात ये है कि दो दशक में खुद राहिल आजम में ज्यादा बदलाव नहीं आया है.

20 साल बाद किसी भी इंसान को देखो तो पहचानना मुश्किल होता है. लेकिन राहिल आजम पर ये बात फिट नहीं बैठती.

हातिम में लीड भूमिका निभा चुके राहिल आजम ने उसके बाद दर्जनो शोज में काम किया लेकिन वो अब भी वैसे ही दिखाई देते हैं जैसे हातिम के जवां जांबाज हों. हातिम शो का रिपिट टेलीकास्ट भी हो चुका है. खुद राहिल आजम मानते हैं कि शो के रिपीट टेलिकास्ट को दर्शकों ने और भी ज्यादा पसंद किया और उन्हें ज्यादा शोहरत दिलवाई.

कुछ ही समय पहले एक इंटरव्यू में उनसे सवाल हुआ था कि हातिम जैसे हिट शो का रीमेक बने तो क्या वो दोबारा उस किरदार को जीना चाहेंगे. लेकिन राहिल आजम ने इस बात से साफ इंकार कर दिया.

0 comments:

Post a Comment