फिल्म पुष्पा (Pushpa Movie) का सुपरहिट गाना ‘ऊं अंटावा (Oo Antava)' जहां भी बजता है लोग झूमने पर मजबूर हो जाते हैं. देश ही नहीं दुनिया भर में इस गाने को पसंद किया गया और लोग इस गाने पर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर भी छा गए. इस गाने पर डांस करते हुए दो डांसर्स का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में दो अलग-अलग स्टाइल में इस गाने पर डांस किया गया है और दोनों में ही कमाल का डांस नजर आ रहा है.
indian best dancers के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में डांस क्लास के दौरान एक लड़का और लड़की फिल्म पुष्पा के ऊं अंटावा गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि दो अलग-अलग स्टाइल और कॉस्ट्यूम में इस गाने पर डांस पेश किया गया है, जो एकदम कमाल नजर आ रहा है. सामंथा रुथ प्रभु पर फिल्माए इस गाने पर इन डांसर्स ने कमाल का डांस किया है. वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है- 1 या 2 आपको ज्यादा कौन सा पसंद आया.
कुछ दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो पर 16 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और लोग कमेंट कर बता रहे हैं कि उन्हें दोनों मे से कौन सा डांस ज्यादा पसंद आया. ज्यादातर यूजर्स को दूसरा वाला डांस पसंद आया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'दोनों ही अच्छे हैं'. वहीं एक ने लिखा, 'साफ तौर पर दूसरा वाला ज्यादा बेहतर है'. वहीं एक अन्य ने लिखा, 'कमाल के डांसर्स हैं ये लोग'.
ये भी देखें: एयरपोर्ट पर स्पॉट : कियारा-कार्तिक, हुमा कुरैशी और वरुण धवन
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/pwKqn6e
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment