फिल्म 'इश्क विश्क' से अमृता राव के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं क्यूट एक्ट्रेस शेनाज ट्रेजरी तो आपको याद ही होंगी. जी हां, शेनाज ट्रेजरीवाला जब इस फिल्म में नजर आईं तो उन्होंने अपनी मासूमियत से लोगों का दिल जीत लिया. फिल्म में शाहिद कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया. हालांकि इसके बाद एक्ट्रेस को ज्यादा फिल्मों में अभिनय करते हुए नहीं देखा गया. शेनाज ट्रेजरी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव देखी जाती हैं. इसी क्रम में उनकी एक लेटेस्ट फोटो सामने आई है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं और इस क्यूट एक्ट्रेस को पहचान नहीं पा रहे.
शेनाज ट्रेजरी की जो फोटो सामने आई है, जिसमें उन्हें मुन्नार में वेकेशन मनाते हुए देखा जा सकता है. शेनाज इन तस्वीरों में कभी होटल के अंदर तो कभी बाहर नजर आ रही हैं. शेनाज की खुशी इन फोटोज में देखते ही बन रही है. हालांकि कुछ लोगों को शेनाज ट्रेजरीवाला को देखकर यकीन ही नहीं हो रहा कि सालों पहले 'इश्क विश्क' में दिखाई देने वालीं एक्ट्रेस आज भी इतनी क्यूट दिखती हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो सालों बाद शेनाज में आए बदलाव को देखकर हैरान हैं और उन्हें पहचानने से इनकार कर रहे हैं.
बता दें, इश्क विश्क की एक्ट्रेस शेनाज ट्रेजरी का जन्म 29 जून 1981 को मुंबई में हुआ था. शेनाज पारसी फैमिली से आती हैं. शेनाज ने न्यू यॉर्क से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ली स्ट्रासबर्ग थिएटर और फिल्म संस्थान से मेथड एक्टिंग की पढ़ाई की थी. शेनाज ट्रेजरीवाला एमटीवी की मोस्ट पॉपुलर रेडियो जॉकी भी रह चुकी हैं.
ये भी देखें: एयरपोर्ट पर स्पॉट : कियारा-कार्तिक, हुमा कुरैशी और वरुण धवन
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/kRdfYz3
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment