+10 344 123 64 77

Tuesday, June 27, 2023

शहरख खन क बलवड म हए 31 सल पर वइफ गर खन क सथ नह हग कग खन क य अनदख तसवर दख लग त एक बर फर द बठग दल

शाहरुख खान को यूंही बॉलीवुड का बादशाह नहीं कहा जाता. वो एक्टिंग के भी बादशाह हैं और लोगों के दिलों के भी. बॉलीवुड में किंग खान के इन 31 साल की रील लाइफ में भले ही कई रानियां हों लेकिन उनकी रियल लाइफ क्वीन का आज भी किसी से कोई मुकाबला नहीं है. जहां बॉलीवुड में शादियां ज्यादा नहीं टिकती, वहीं बादशाह ने हमेशा अपनी वाइफ गौरी खान के लिए अपना प्यार जगजाहिर करते नज़र आते हैं और सालों बीतने के बाद भी दोनों के बीच गजब का प्यार कायम है. वहीं उनकी कामयाबी में भी गौरी खान का हाथ रहा है. ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और गौरी खान की एक थ्रोबैक अनसीन तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसे देख आपका भी उससे नजरें हटाने की मन नहीं करेगा.

रियल लाइफ किंग और क्वीन हैं SRK गौरी 

इंटरनेट पर वैसे तो शाहरुख और गौरी खान की कई तस्वीरें देखने को मिलती रहती हैं... लेकिन इन दिनों एक ऐसी थ्रोबैक तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देख कर पहली नजर में आप भी यही कहेंगे कि ये तो किसी फिल्मी पोस्टर लग रहा है.  पर आपको बता दें कि यह किसी फिल्म के हीरो हीरोइन की नहीं बल्कि रियल लाइफ किंग और क्वीन की तस्वीर है. 

यह बॉलीवुड के किंग खान और उनकी शरीके हयात की पुरानी तस्वीर है. इस स्टार कपल की जिंदगी के सुनहरे पलों को दिखाती ये कपल फोटो है जिसमें शाहरुख और गौरी ब्लैक एंड वाइट ड्रेस में ट्यूनिंग करते दिख रहे हैं और बेहद प्यारे लग रहे हैं. बॉलीवुड बैकग्राउंड से ना होने के बावजूद गौरी खान शाहरुख खान के साथ शानदार कपल गोल देती हैं और उनकी खूबसूरती और स्टाइल किसी भी हीरोइन से कम नहीं कहे जा सकते.

शाहरुख खान के लिए लकी चार्म हैं गौरी खान         
आपको बता दें कि अपने करियर की शुरुआत में ही शाहरुख खान दिल्ली की गौरी के प्यार में पागल थे और उन्होंने लव मैरिज करके गौरी को अपना बना लिया. गौरी खान शाहरुख खान के लिए लकी चार्म साबित हुईं और शादी के बाद शाहरुख का करियर तेजी से परवान चढ़ा.आज शाहरुख और गौरी को बॉलीवुड का सबसे आइडियल कपल माना जाता है. जहां दिनोंदिन किंग खान ऊंची उड़ान भर रहे हैं वहीं गौरी ने ना सिर्फ अपने परिवार को बखूबी संभाला है बल्कि वो एक बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर भी पॉपुलर हैं. 

जब-जब फिल्मों पर भारी पड़ी 'धार्मिक भावनाएं'



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/l0i2kIu
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment