कुछ आदतें ऐसी होती हैं जो इंसान की पहचान बन जाती हैं. कुछ अच्छी आदतें होती हैं तो कुछ बुरी, लेकिन कई बार ये आदतें इंसान की जिंदगी का हिस्सा ही बन जाती हैं. बॉलीवुड के जगमगाते स्टार्स की भी कुछ आदतें ऐसी ही हैं. आपके फेवरेट सितारे भी अपनी कुछ आदतों से लाचार हैं. किसी को जूते जमा करने का शौक है तो कोई नाखून कुतरता है. आइए जानते हैं कि बॉलीवुड के कौन से स्टार की ऐसी कौन-कौन सी आदतें हैं, जो वह कभी बदल नहीं सकते.
करीना कपूर
करीना कपूर को दरअसल नाखून कुतरने की आदत है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना कपूर बैठे-बैठे अपना नाखून चबाती हैं और वो अपनी इस आदत से परेशान भी रहती हैं. खूबसूरत नेल पेट्स लगाना पसंद तो करती हैं लेकिन खुद ही फिर नाखूनों को कुतर डालती हैं.
शाहरुख खान
शाहरुख खान को जूतों से लगाव है. शाहरुख के पास कई दर्जन जूते हैं और वह दिन में कई बार जूते बदलना पसंद करते हैं. कई बार तो वह जूते पहन कर सो भी जाते हैं. इस आदत से शाहरुख भी परेशान हैं.
सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान को साबुन काफी पसंद आते हैं और वह तरह-तरह के साबुन जमा करते हैं. उनके पास हैंडमेड से लेकर हर्बल और अलग-अलग तरह के साबुनों का कलेक्शन रहता है.
शाहिद कपूर
कबीर सिंह स्टार शाहिद कपूर को हद से ज्यादा कॉफी पीने की आदत है. शाहिद ने खुद एक बार एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह दिन में कई बार कॉफी पीते हैं और ज्यादा देर कॉफी न मिले तो बेचैन हो जाते हैं.
जॉन अब्राहम
बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम अपनी पैर हिलाने की बुरी आदत से परेशान हैं. जॉन बैठे-बैठे पैर हिलाते रहते हैं, उन्हें पता भी नहीं चलता लेकिन उनके पैर हिलते ही रहते हैं.
Jet Set Go: एयरपोर्ट पर नजर आए आमिर खान और भूमि पेडनेकर
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/12DRGzN
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment