फिल्में अलग-अलग लोकेशन पर शूट की जाती हैं. एक ही फिल्म में आपको कई खूबसूरत सीन देखने को मिलते हैं. किसी फिल्म के कुछ पार्ट पहाड़ों पर शूट होते हैं तो कुछ समुद्र की खूबसूरत लहरों के साथ लेकिन इन्हीं में से कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिनकी शूटिंग बॉलीवुड के दिग्गज सेलेब्स के घरों में हुई हैं. आपने इन फिल्मों को जरूर देखा होगा लेकिन आपका ध्यान नहीं गया होगा. अगली बार जब भी इन फिल्मों को देखिएगा तो एक नजर लोकेशन पर भी डाल लीजिएगा. आइए जानते हैं किन-किन सितारों के घरों में कौन-कौन सी फिल्में शूट हुई हैं.
वीर जारा
शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की साल 2004 में आई आइकॉनिक फिल्म 'वीर जारा' इंडिया और पाकिस्तान पर बेस्ड फइल्म है. इस फिल्म का एक छोटा सा हिस्सा सैफ अली खान के पटौदी पैलेस में शूट हुआ है. फिल्म में जो शानदार हवेली दिखाई दे रही है, वह सैफ अली खान की ही है.
रंग दे बसंती
आमिर खान, सोहा अली खान और वहीदा रहमान स्टारर 'रंग दे बसंती' 2006 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का कुछ हिस्सा सोहा अली खान के घर में शूट किए गए थे. इस फिल्म में जो महल दिखाई दे रहा है, वह पटौदी पैलेस है.
की एंड का
अर्जुन कपूर और करीना कपूर की फिल्म 'की एंड का' में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन कैमियो रोल में नजर आए हैं. इस फिल्म में जब अर्जुन अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के घर खाने पर जाते हैं तो इसकी शूटिंग बिग बी के घर 'जलसा' में की गई है.
बॉम्बे टॉकीज
करण जौहर की 'बॉम्बे टॉकीज' की शूटिंग बॉलीवुड के दो सेलेब्रिटीज के घर में हुई है. फिल्म का कुछ हिस्सा अमिताभ बच्चन के 'प्रतीक्षा' और कुछ करण जौहर के ही घर में शूट किया गया है.
फैन
शाहरुख खान की 'फैन' का वह सीन आप सभी हो याद होगा, जब एक्टर का फैन घर के बाहर उसका इंतजार करता रहता है. इस सीन में जो घर दिखाई दे रहा है, वह शाहरुख खान का घर 'मन्नत' है.
बजरंगी भाईजान
सलमान खान और करीना कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का कुछ हिस्सा भाईजान के घर पर ही शूट किया गया है. इस फिल्म के कई सीन उनके पनवेल फार्म हाउस के हैं.
पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/ECvqAyK
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment