बॉलीवुड सेलेब्स फिल्मों में तो बहुत खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आते हैं, लेकिन जब आप इनके आधार कार्ड, पासपोर्ट या अन्य आईडी में इन्हें देख लेंगे तो पहचानने से इनकार कर देंगे. अब तक तो आधार कार्ड की पहचान केवल आपके आईडी के तौर पर ही होती थी, लेकिन अब इस पर लोग शादी का कार्ड भी छपवाने लगे हैं. जी हां, एक कपल के शादी का कार्ड इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. ट्विटर पर एक कपल की शादी का निमंत्रण कार्ड सामने आया है, जो अपने आप में ही बहुत यूनिक है.
इस यूनिक वेडिंग कार्ड को Godman Chikna नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. आप देख सकते हैं कि ये वेडिंग कार्ड बिलकुल आधार कार्ड की तरह लग रहा है. कार्ड का लुक से लेकर उसका फॉर्मेट तक आधार की तरह है. आप इनविटेशन कार्ड पर दूल्हा और दुल्हन का नाम देख सकते हैं. इसके साथ ही कार्ड पर एक बार कोड और स्कैनर भी है. फोटो के एक साइड में आप लड़के की तो दूसरी साइड में लड़की की फोटो देख सकते हैं.
Aadhar lookalike marriage invitation card
— Godman Chikna (@Madan_Chikna) January 6, 2018
So that, they can get Officially linked. pic.twitter.com/ShLj3wRZZd
इस वेडिंग कार्ड पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, "अगर हम बार कोड कैस्कैन न करते हैं तो डायरेक्टली हमें फ़ूड मेन्यू मिल जाएगा". तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, "कहां-कहां से आते हैं ऐसे लोग". इस तरह से इस तस्वीर पर लोगों के खूब मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब इस तरह का वेडिंग कार्ड वायरल हुआ है. इससे पहले भी कई अजीबोगरीब आईडिया वाले वेडिंग कार्ड सामने आ चुके हैं.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/BlhgJqw
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment