+10 344 123 64 77

Monday, July 31, 2023

राजश्री प्रोडक्शन की ‘गीत गाता चल' और ‘नदिया के पार' जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाले मराठी और हिंदी सिनेमा के धुरंधर एक्टर सचिन पिलगांवकर अब काफी बदल गए हैं. उनकी तब और अब की तस्वीरें देख उन्हें पहचानना भी मुश्किल होता है. इस ब्लैक एंड तस्वीर में सचिन और उनकी पत्नी सुप्रिया नजर आ रहे हैं. बेहद मासूम सा चेहरा और सहज आंखें सचिन के इस लुक पर उस दौर में लोग फिदा थे. सचिन आज भी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं और सिनेमा में अभी एक्टिव हैं. लेकिन तब और अब के उनके लुक में गजब का ट्रांसफॉर्मेशन नजर आता है.

सचिन पिलगांवकर ने बेहद कम उम्र में एक्टिंग की शुरुआत कर दी थी. महज 5 साल की उम्र में उन्हें मराठी फिल्म Ha Maza Marg Ekla के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के हाथों उन्हें ये नेशनल अवॉर्ड मिला था और उस समय मंच पर मौजूद जवाहरलाल नेहरू ने खुद अपने कुर्ते का लाल गुलाब निकालकर सचिन की अचकन में लगाया और उनके उत्साह बढ़ाया था.

सचिन पिलगांवकर अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. उन्होंने फिल्म त्रिशूल से लेकर शोले, अवतार और 'सत्ते पर सत्ता' जैसे फिल्मों में सपोर्टिंग रोल किया. सचिन को आप भी राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म नदिया के पार के लिए पहचाना जाता है.

हाल में सचिन को वेब सीरीज सिटी ऑफ ड्रिम्स 3 में देखा गया था. सचिन मराठी और हिंदी सिनेमा में अब भी एक्टिव हैं और अपने दमदार अभिनय से लोगों को इंप्रेस करते हैं. वहीं उनकी वाइफ सुप्रिया पिलगांवकर की बात करें तो वह टीवी की दुनिया में अपने मां के रोल के लिए काफी फेमस हैं. आज भी वह टीवी इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हैं. वहीं दोनों की बेटी श्रेया पिलगांवकर भी बॉलीवुड में काम कर रही हैं. तीनों की हैप्पी फैमिली को हाल ही में वेकेशन के लिए निकलते हुए स्पॉट किया गया.  

ये भी देखें: एक बार फिर दुल्हन बनीं आलिया और दूल्हा बने रणवीर सिंह



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/NE8FpGq
via IFTTT

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की फोटो खूब वायरल होती है. ये बॉलीवुड सेलेब्स बचपन में बहुत क्यूट दिखते थे. इसी क्रम को आगे बढाते हुए आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए एक ऐसे एक्टर की फोटो लेकर आए हैं, जो फिलहाल तो इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन लोगों के दिलों में ताउम्र जिंदा रहेंगे. हम आपके लिए एक ब्लैक एंड व्हाइट फैमिली फोटो लाए हैं. इसमें पिता की गोद में चश्मा लगाकर बैठा बच्चा बॉलीवुड का दिग्गज कलाकार रह चुका है. क्या आप इन्हें पहचान पाए?

दूधवाले की बेटी से हुआ था इरफान खान को प्यार 
अगर नहीं, तो हिंट दे दें कि अब इनके बेटे भी इन्हीं की राह पर चल पड़े हैं. जी हां, ये और कोई नही बल्कि हम सबके प्यारे इरफान खान हैं. इरफान खान ने भले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनकी अदाकारी और फिल्मों में उनके दमदार अभिनय को लोग आज भी याद करते हैं. इरफान खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें दूधवाले की बेटी से प्यार हो गया था. वे अक्सर दूध इसलिए लेने जाया करते थे ताकि वे उसकी बेटी को देख सकें. हालांकि इरफान का दिल तब टूट गया जब दूधवाले की बेटी ने किसी और के नाम की चिट्ठी इरफान को पकड़ा दी. वो किसी और से प्यार करती थी और 16 साल के एक्टर का दिल टूट गया था.

राजेश खन्ना के लिए बन गए इलेक्ट्रीशियन 
इतना ही नहीं इरफान एक बार राजेश खन्ना के घर इलेक्ट्रीशियन बनकर भी गए थे. दरअसल, जब वे मुंबई आए तो उन्हें पैसों की तंगी थी, जिसके लिए वे छोटे-मोटे काम किया करते थे. इसी वजह से एक बार वे राजेश खन्ना के घर उनका एसी ठीक करने पहुंचे थे, लेकिन किस्मत कुछ ऐसी थी कि उस दिन एक्टर घर पर नहीं थे. इंटरव्यू में इरफान खान ने कहा था, "जिस तरह का क्रेज़ राजेश खन्ना का था वो किसी और का नहीं था. वो बॉलीवुड के सबसे बड़े और सबसे रियल स्टार थे".



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Cy68dkt
via IFTTT

Bro Box Office Collection Day 4: साउथ के पावर स्टार पवन कल्याण और साई धर्म तेज की 'ब्रो' ने सिनामघरों में शानदार शुरुआत की और वीकएंड आया तो और कलेक्शन के मामले में और चांदी हो गई. क्रिटिक्स और दर्शकों से मिले-जुले रिव्यू के बावजूद फिल्म जबरदस्त परफॉर्म कर रही है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म एक दो दिन में दुनिया भर में 100 करोड़ की कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लेगी. फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जबकि दूसरे दिन 17 करोड़ रुपए कमाए. संडे यानी कि 30 जुलाई को फिल्म ने 20 करोड़ का बिजनेस किया, जिसमें से 16.9 करोड़ डोमेस्टिक कलेक्शन का रहा. 

ब्रो फिल्म के चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 
वहीं, अब बात करें फिल्म ब्रो के चौथे दिन के कलेक्शन की तो शुरूआती आंकड़ों को मानें तो फिल्म मंडे टेस्ट में बॉक्स ऑफिस पर पास हुई और धुआंधार कमाई की. जी हां, फिलहाल जो डाटा सामने आया है, उसके मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन यानी 31 जुलाई को को बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ की कमाई की. सारे आंकड़ों को मिला लिया जाए तो ब्रो फिल्म भारत में अब तक कुल 69 करोड़ का कारोबार कर चुकी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में कलेक्शन का क्या हश्र होता है.

ब्रो के जरिए पहली बार पवन कल्याण और उनके भतीजे साई धर्म तेज एक साथ नजर आ रहे हैं. इस जबरदस्त फैंटेसी फिल्म की कहानी त्रिविक्रम श्रीनिवास ने लिखी है. फिल्म में प्रिया प्रकाश वारियर, केतिका शर्मा, रोहिणी, ब्रह्मानंदम और सुब्बाराजू भी अहम रोल निभाते दिख रहे हैं. पीपल मीडिया फैक्टरी और जी स्टूडियोज के बैनर तले बनी इस फिल्म का म्यूजिक थमन ने दिया है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Psdba3Q
via IFTTT
कोलेस्ट्रॉल दो प्रकार का होता है- एचडीएल और एलडीएल जिसे गुड और बैड कोलेस्ट्रॉल के तौर पर भी जाना जाता है। गुड कोलेस्ट्रॉल, हृदय रोग से सुरक्षा प्रदान कर सकता है, जबकि बैड कोलेस्ट्रॉल के कारण दिल के दौरे जैसी समस्याओं का जोखिम हो सकता है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/es0qpQm
via IFTTT

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Box Office Collection Day 2: हाल ही में बॉलीवुड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (RARKPK) रिलीज हुई है, जिसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा दिग्गज सितारे धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे एक्टर्स नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म का धमाकेदार प्रमोशन भी दर्शकों का ध्यान खींच रहा है तभी तो फिल्म की कमाई में धीरे-धेरे ही सही, लेकिन मुनाफा देखने को मिल रहा है. फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो चले हैं और इन चार दिनों में फिल्म ने कितना कारोबार किया है, चलिए आपको बताते हैं.

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने चौथे दिन 7.50 करोड़ की कमाई की है. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले तीन दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में 45.90 करोड़ का कलेक्शन किया. गौरतलब है कि पहले दिन फिल्म ने 11.10 करोड़ की कमाई की थी, जो कि ओपनिंग डे के लिए अच्छी रकम थी. 

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की बात करें तो आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है. जबकि फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन शहरों में करते हुए लीड स्टार्स को देखा गया था. वहीं फिल्म के हिट गाने फैंस का ध्यान खींचते हुए दिखे थे. लेकिन फिल्म अपने बजट की रकम, जो कि 160 करोड़ है, इतना कमा पाती है या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/BsiQSfP
via IFTTT

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बॉलीवुड की एक बेहद खूबसूरत अभिनेत्री के बचपन की तस्वीर जिन्हें पहचानने में आप के पसीने छूट जाएंगे. ब्लैक एंड वाइट तस्वीर में मुस्कुराती हुई बच्ची को देखकर इतना अंदाजा तो आपने लगा लिया होगा कि  इन्हें कुदरत ने बेतहाशा खूबसूरती से नवाजा है. अपने जमाने के मशहूर अभिनेता राजकुमार इनकी खूबसूरती को देख डायलॉग भूल जाया करते थे.अगर इस बच्चे को पहचानने में मुश्किल हो रही है तो हिंट के लिए आपको बता देते हैं कि इन्होंने ज्यादातर फिल्मों में दुख भरे किरदार निभाए हैं, जिसकी वजह से उन्हें बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन भी कहा जाता था. अब तक तो आपने पहचान लिया होगा कि आखिर ये छोटी सी बच्ची है कौन.

अगर दिमाग पर जोर देने के बावजूद आप इन्हें पहचान नहीं पाए हैं तो हम आपको बता दें ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री मीना कुमारी हैं, जिन्हें लोग ट्रेजेडी क्वीन के नाम से भी जानते हैं. 1 अगस्त 1972 में जन्मी मीना कुमारी का असली नाम महजबीं था. परिवार चलाने के लिए इनके पिता ने महज चार साल की उम्र में ही उन्हें कैमरे के सामने खड़ा कर दिया था. कहते हैं मीना कुमारी ने बड़े पर्दे पर जितनी शोहरत कमाई पर्दे के पीछे उनकी निजी जिंदगी उतनी ही दुख भरी रही. प्यार पाने के लिए वो हमेशा तरसती रहीं लेकिन सच्चे प्यार की उनकी चाहत कभी पूरी नहीं हो पाई. उनकी जिंदगी में कई स्टार आए लेकिन वो हमेशा उस प्यार को पूरा करने में नाकामयाब रहीं.

ctui313o

मीना कुमारी की फिल्में बैजू बावरा, पाकीजा, साहिब बीवी और गुलाम,फूल और पत्थर, दिल एक मंदिर, काजल, मैं चुप रहूंगी, एक ही रास्ता, दिल अपना और प्रीत पराई, जैसी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर तहलका मचाया. उनकी राज कुमार और दिलीप कुमार के साथ जोड़ी बहुत ही हिट रही. कहते हैं कि राजकुमार मीना कुमारी की हुस्न के दीवाने थे. कई बार तो उनकी खूबसूरती में खोकर डायलॉग ही भूल जाया करते थे.अपनी कुल जमा 38 साल की उम्र में बतौर एक्ट्रेस मीना कुमारी ने 90 से ज्यादा शानदार फिल्मों में काम किया और उनको साइन करने के लिए प्रोड्यूसरों की लाइन उनके घर के बाहर लगी रहती थी.

hloq5fl

मीना कुमारी ने महज 18 साल की उम्र में फिल्म निर्देशक और दो बार शादी कर चुके कमाल अमरोही से निकाह किया था. बहुत ही कम उम्र में मीना कुमारी कमाल अमरोही को दिल दे बैठी थीं, लेकिन कहा जाता है कि कमाल अमरोही ने उनको हमेशा नजरअंदाज किया. एक बार तो कमाल अमरोही ने गुस्से में उनको तलाक भी दे दिया था. कहते है बाहरी दुनिया में लोगों से घिरी रहने वाली मीना कुमारी अंदर से बिलकुल अकेली थीं. मायूसी में धीरे धीरे उन्होंने शराब को अपना बना लिया था जिसकी वजह से महज 38 साल की उम्र में लिवर खराब होने की वजह से मीना कुमारी इस दुनिया से रुखसत हो गईं. 

रणबीर कपूर ने एयरपोर्ट पर पैपराजी ने पूछा - क्या आलिया मेरा इंतजार कर रही है?



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/2VZoSPO
via IFTTT

अगर आप 60 से 80 के दशक के बीच के बॉलीवुड फैन रहे हैं तो आप इस चेहरे से खूब वाकिफ होंगे. ये वो एक्ट्रेस हैं जो अपनी खूबसूरती के साथ साथ अपनी एक्टिंग के लिए भी जानी जाती थीं. एक दौर ऐसा भी था जब हर बड़ा हीरो इस हीरोइन के साथ काम करना चाहता था. य़े एक्ट्रेस हैं माला सिन्हा. जो, अपनी बेमिसाल अदाकारी के दम पर माला सिन्हा ने लंबा और हिट दौर देखा है. वो करीब सौ फिल्मों में काम कर चुकी हैं. ये बात अलग है कि उम्र के इस पड़ाव पर अब वो बहुत एक्टिव नहीं हैं. लेकिन उनकी मिसाल अब भी दी जाती है. एक्टिंग के साथ साथ माला सिन्हा अपने उसूलों की भी एकदम पक्की थीं.

Mala Sinha
by u/BollyGirl1974 in ClassicDesiCelebs

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से इंकार

बॉलीवुड में जिसे दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिलता है वो खुद को खुशनसीब समझता है. ये मौका माला सिन्हा को भी मिला था लेकिन माला सिन्हा ने इस अवॉर्ड को लेने से इंकार कर दिया था. माला सिन्हा ने खुद साल 2013 में इस बारे में एक इंटरव्यू में बात की थी. माला सिन्हा का कहना था कि अवॉर्ड के निमंत्रण पत्र पर उनका नाम ही नहीं लिखा था जबकि दूसरे अवॉर्ड विनर्स का नाम लिखा गया था. ये देखकर वो काफी आहत हुई थीं और अवॉर्ड फंक्शन में जाने से इंकार कर दिया. माला सिन्हा ने कहा कि इंविटेशन में नाम न लिखा होना उनके लिए किसी अपमान से कम नहीं था. इससे बेहतर तो मुझे थप्पड़ मार देना होता.

ऐसे रिसीव किया अवॉर्ड

माला सिन्हा की ये नाराजगी फाल्के समिति तक भी पहुंची. बकौल माला सिन्हा उनकी नाराजगी के बारे में जानने के बाद खुद फाल्के समिति के अध्यक्ष और सदस्य उनके घर पहुंचे थे. उन दोनों ने माला सिन्हा से अवॉर्ड लेने की रिक्वेस्ट की. जिसके बाद माला सिन्हा ने उस अवॉर्ड को कबूल किया. माला सिन्हा ने अपने लंबे फिल्मी करियर में चालीस साल तक एक्टिवली काम किया. हालांकि बेटी प्रतिभा सिन्हा की नाकामी के बाद माला सिन्हा टूट गईं और पब्लिक फंक्शन्स में जाना बंद कर दिया.

जब पैपराजी ने रणवीर सिंह से कहा, "आग लगा दिया", तो दीपिका पादुकोण ने दी स्माइल



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/QCRxgcr
via IFTTT

अगस्त का महीना एंटरटेनमेंट के लिहाज से काफी धमाकेदार होने जा रहा है. पहले ही हफ्ते में एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं. जो काफी समय से चर्चा में रही हैं. मूवी लवर्स घर बैठे आराम से इन शोज का मजा उठा सकते हैं. इनमें हॉलीवुड से लेकर हिंदी फिल्में तक शामिल हैं. यहां आपके लिए इस हफ्ते आने वाली सीरीज और फिल्मों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जो आपका वीकेंड मजेदार बना देंगी. देखें लिस्ट.

आदिपुरुष

प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर काफी बवाल मचा है. थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर फिल्म रिलीज की जा रही है. 1 अगस्त को फिल्म अमेजन पर रिलीज होगी.

द लिंकन लॉयर

अगस्त का पहला हफ्ता एंटरटेनमेंट के लिहाज से शानदार रहने वाला है. इसी हफ्ते में हॉलीवुड की जबरदस्त वेब सीरीज 'द लिंकन लॉयर' का दूसरा सीजन रिलीज हो रहा है. 3 अगस्त से ये शोज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.

हार्टस्टॉपर सीजन 2

3 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर ये सीरीज स्ट्रीम होगी. इस सीरीज का पहला सीजन काफी धमाकेदार रहा है. दूसरे सीजन का इंतजार भी काफी बेसब्री से हो रहा है. इस सीजन में काफी कुछ कमाल देखने को मिल सकता है.

गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3

मार्वल की 'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3' भी थियेटर के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. 3 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस फिल्म को देख पाएंगे. इसके पहले, दूसरे वॉल्यूम को काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं.

चूना

इस वेब सीरीज के जरिए जिमी शेरगिल अपनी दमदार वापसी करने जा रहे हैं. 3 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर सीरीज स्ट्रीम होगी. इस शो में जिमी शेरगिल एक नेता की भूमिका में नजर आने वाले हैं. इसका ट्रेलर काफी पसंद किया गया है.

धूमम

मलयालम एक्शन थ्रिलर फिल्म में रोशन मैथ्यू, अच्युत कुमार, अनु मोहन, विनीत, फहद फासिल और अपर्णा बालमुरली जैसे कलाकार हैं. 23 जून 2023 को फिल्म थियेटर में आ चुकी है. अब 4 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है.

रियो 2

बच्चों की फेवरेट फिल्म 'रियो' का अगला सीजन 'रियो 2' भी ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है. फिल्म 4 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी. डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर इस सीरीज को आप देख सकते हैं.

द हंट फॉर वीरप्पन

चंदन तस्कर और डाकू वीरप्पन की लाइफ पर बेस्ड डॉक्यूमेंट्री ओटीटी पर आने जा रही है. 'द हंट फॉर वीरप्पन' डॉक्यूमेंट्री 4 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी. ये फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की जाएगी.

जब पैपराजी ने रणवीर सिंह से कहा, "आग लगा दिया", तो दीपिका पादुकोण ने दी स्माइल



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/FTKdRO5
via IFTTT

Sunday, July 30, 2023

छोटे पर्दे का पॉपुलर फैमिली ड्रामा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अपनी कहानी के साथ-साथ कंट्रोवर्सी को लेकर भी सुर्खियों में रहता है. फिलहाल शो की एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री की वजह से लाइम लाइट है. जेनिफर ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे...लेकिन फिलहाल हम आपको उनके बारे में नहीं बल्कि शो की जान दया बेन के बारे में एक अपडेट देने वाले हैं. पिछले काफी समय से कहा जा रहा था कि दिशा वकानी से बात चल रही है लेकिन बात नहीं बन पा रही पर इस बार एक अच्छी खबर आई है.

इससे पहले दया बेन यानी कि दिशा वकानी की वापसी को लेकर तरह-तरह की बातें बनाई जा रही थीं. कभी पैसों की बातें हो रही थीं तो कभी कहा जा रहा था कि उनकी अजीब शर्तों की वजह से मेकर्स उन्हें वापस नहीं ले रहे हैं. हालांकि अब खबर है कि दिशा वकानी फाइनली शो में वापसी करने जा रही हैं. खुद शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इस बात को कन्फर्म किया है कि दिशा वापसी कर रही हैं. असित ने कहा, 15 साल के इस सफर के लिए सभी को बधाई. एक ऐसी कलाकार हैं जिन्हें हम भूल नहीं सकते. वह कलाकार हैं दया भाभी उर्फ ​​दिशा वकानी. इससे उन्होंने फैन्स का मनोरंजन किया और हमें हंसाया भी. फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं और मैं आपसे वादा करता हूं कि दिशा वकानी जल्द ही तारक मेहता में वापस आएंगी. प्रोड्यूसर साहब की बातों से लग रहा है कि दिशा के साथ उनकी बात बन गई है.

दिशा वकाने ने क्यों छोड़ा था शो ?

बता दें कि दिशा वकानी ने साल 2017 में शो से ब्रेक लिया था. इस ब्रेक की वजह थी उनकी प्रेग्नेंसी...दिशा ने काम से ब्रेक लेकर प्रेग्नेंसी पीरियड इंजॉय किया और बच्ची के जन्म के बाद उसकी देखभाल में बिजी हो गईं. कई बार खबरें आईं कि दिशा वापसी कर रही हैं लेकिन वो केवल अफवाहें ही साबित हुईं. बीच में खबर आई थी कि नई दया बेन की तलाश की जा रही है..हालांकि अब सालों बाद दिशा वकानी की वापसी की खबर ने फैन्स को उम्मीद दी है. अगर वो वाकई वापसी करती हैं तो यह शो में नई जान फूंक देगा.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/knb1tlI
via IFTTT
स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, नसों को मजबूत बनाने के लिए लाइफस्टाइल और आहार को ठीक रखना बहुत आवश्यक होता है। शोधकर्ताओं ने पाया कि अगर आप ओमेगा-3 फैटी एसिड का सेवन करते हैं तो यह नसों की मजबूती के लिए काफी लाभकारी हो सकता है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/n8AwBkF
via IFTTT

अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम स्टारर ओएमजी-2 को सेंसर बोर्ड की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 2012 की फिल्म के इस सीक्वल में अक्षय भगवान शिव का किरदार निभाएंगे. टीजर और गानों में अक्षय के भगवान शिव अवतार की झलक दी गई है और इसे जनता के बीच खूब पंसद भी किया गया है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म को 20 कट्स के साथ A रेटिंग दी. अब एक नई रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने जो बदलाव बताए हैं उनमें से एक बदलाव के चलते फिल्म में की रिलीज में देरी होगी और प्रोड्यूसर्स का खर्चा भी बढ़ेगा. कोइमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, CBFC यानि कि सेंसर बोर्ड ने डायरेक्टर अमित राय को भगवान शिव के कैरेक्टर को बदलकर दूत करने की बात कही है. पोर्टल ने एक सोर्स के हवाले से कन्फर्म किया है कि अक्षय को फिल्म के कुछ हिस्सों में नीले स्किन कलर में दिखाया गया है और ये सुझाए गए बदलाव फिल्म पर बहुत असर डाल सकते हैं.

इसका मतलब है कि ओएमजी 2 के निर्माताओं को असल में कई सीन बदलने पड़ेंगे या हटाने पड़ेंगे जहां अक्षय कुमार को भगवान शिव की तरह नीले रंग में दिखाया गया है. पोर्टल ने सोर्स के हवाले से आगे कहा, "बताए गए सीन को हटाएं या रंग को डिजिटल रूप से बदलें. किसी भी तरह इसमें एक्सट्रा टाइम और पैसा लगेगा. अगर मेकर्स इस बदलाव पर राजी हो गए तो इसका असर फिल्म की रिलीज पर पड़ेगा.

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक सोर्स ने बताया कि मेकर्स की राय है कि रिलीज की तारीख 11 अगस्त से आगे बढ़ा दी जाए क्योंकि वे बोर्ड के बताए गए बदलावों के खिलाफ अपील करना चाहते हैं...साथ ही फिल्म का प्रमोशन भी करना चाहते हैं. मेकर्स इन कट्स को लेकर कंफर्टेबल नहीं हैं क्योंकि उनका मानना है कि इससे फिल्म की एसेंस और फील पर असर पड़ेगा. उन्हें 'ए' सर्टिफिकेट भी मंजूर नहीं है. उन्हें लगता है कि सेक्स एजुकेशन के टॉपिक पर है और ये हर किसी को देखनी चाहिए. दोनों पार्टियों के बीच अब तक एक राय नहीं बनी है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/H3TZeGk
via IFTTT

ऑस्कर फिल्मी दुनिया के टॉप अवॉर्ड्स में से एक है. इस मंच पर दुनियाभर की फिल्मों का मुकाबला होता है. ऐसे में जगह बना पाना अपने आप में बहुत बड़ी बात होती है. फिलहाल हमारे देश और खासकर बिहार के लिए यह मौका काफी खास है क्योंकि फिल्म मेकर रंजन कुमार की शॉर्ट फिल्म 'चंपारण मटन' ऑस्कर की रेस में शामिल हो गई है. अगर आप ऑस्कर को लेकर कनफ्यूज हो रहे हैं तो बता दें कि स्टूडेंट  एकेडमीअवॉर्ड 2023 हैं. जिसके सेमीफाइनल राउंड में 'चंपारण मटन' अपनी जगह बना चुकी है. इस अवॉर्ड के लिए दुनियाभर के करीब 1700 से ज्यादा ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स से फिल्में नॉमिनेट हुई थीं. इस रेस में पटना के रहने वाले रंजन कुमार ने बढ़त बनाई है. रंजन फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट पुणे के स्टूडेंट हैं.

किन कैटेगरी में दिया जाता है अवॉर्ड ?

बता दें कि स्टूडेंट एकेडमी अवॉर्ड चार कैटेगरी में दिया जाता है. 'चंपारण मटन' नैरेटिव कैटेगरी में सेमिफाइनल तक पहुंची है.  इस कैटेगरी में भारत का मुकाबली अर्जेंटीना, जर्मनी, बेल्जियम से है. अब हर किसी की नजर अवॉर्ड की अनाउंसमेंट पर टिकी है. ये अवॉर्ड 1972 से दिए जा रहे हैं और कई देश इस मंच से अपना नाम रौशन कर चुके हैं.

क्या है फिल्म की कहानी ?

फिल्म की एक्ट्रेस फलक खान बताती हैं कि ये फिल्म बिहार के लोगों के कभी हार ना मानने वाले एटिट्यूड को दिखाती है. लॉकडाउन के समय नौकरी छूट जाने के बाद गांव लौटने पर पत्नी की एक इच्छा पूरी करने में लगे हीरो और उसके परिवार की कहानी दिल छू रही है. यही वजह है कि इस फिल्म ने ऑस्कर तक का सफर तय किया है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/zvki9n5
via IFTTT

Saturday, July 29, 2023

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, दिन की शुरुआत के कुछ उपाय न सिर्फ आपको कई प्रकार की गंभीर बीमारियों के खतरे से बचाने में लाभकारी हो सकते हैं, साथ ही इससे प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी मदद मिल सकती है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/pumjsEF
via IFTTT

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 का यह हफ्ता काफी धमाकेदार रहा. जहां एक के बाद एक लड़ाई ने फैंस का ध्यान खींचा तो वहीं कई घरवालों के बिहेवियर से लोगों को गुस्सा भी आया. लेकिन हर बार की तरह वीकेंड पर होस्ट सलमान खान ने अपनी डांट से उन कंटेस्टेंट को सबक सिखाया. दरअसल, इस वीकेंड के वार में एल्विश यादव, मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे को को सलमान खान के गुस्से का सामना करना पड़ा. वहीं शो और सलमान खान के फैंस इस बात से बेहद खुश नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें सपोर्ट करते दिख रहे हैं. 

सलमान खान ने वीकेंड के वार की शुरुआत करते हुए एक क्लिप दिखाई जिसमें एल्विश, अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी को बातचीत करते हुए देखा गया. जबकि एल्विश, बेबिका को बुरा-भला कहते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते नजर आए. हालांकि उसे बीप कर दिया गया. क्लिप को देखने के बाद होस्ट सलमान खान ने एल्विश को उनकी खराब भाषा के लिए जमकर लताड़ा. वहीं एल्विश अपनी गलती स्वीकार करते हुए नजर आए. 

इतना ही नहीं लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान ने सवाल उठाया कि क्या फॉलोअर्स होने से वे बिना किसी परिणाम के बारे में सोचे काम करने के लिए आश्वस्त हो जाते हैं. इसी बीच होस्ट ने वीडियो कॉल के जरिए एल्विश को उसकी मां से बात करवाकर सरप्राइज दिया, जिसमें एल्विश इमोशनल होते हुए चेहरा छिपाते हुए नजर आए. 

बिग बॉस ओटीटी 2 का वीकेंड का वार एपिसोड देखने के बाद सलमान खान के फैंस काफी खुश हो गए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर एक्टर की तारीफ करेत नहीं थक रहे हैं. हालांकि कुछ लोग उन्हें ट्रोल करते हुए भी नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि शो में अब पूजा भट्ट, बेबिका धुर्वे, अभिषेक मल्हान, अविनाश सचदेव, जिया शंकर, मनीषा रानी और जद हदीद हैं, जबकि एल्विश यादव और आशिका भाटिया ने बतौर वाइल्ड कार्ड हाल ही में घर में एंट्री की है. 

रणबीर कपूर ने एयरपोर्ट पर पैपराजी ने पूछा - क्या आलिया मेरा इंतजार कर रही है?



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/WnA8GER
via IFTTT

कैसा ये इश्क है, साथ निभाना साथिया और बड़े अच्छे लगते हैं जैसे शो में काम कर चुकीं एक्ट्रेस लवलीन कौर सासन तो आपको ही याद होंगी, लेकिन पिछले कुछ समय से वो छोटे पर्दे से दूर हैं और अपनी फैमिली लाइफ में बिजी हो गई हैं. टीवी पर क्यूट और बबली सी दिखने वाली एक्ट्रेस अब पहले से भी ज्यादा हसीन और ग्लैमरस नज़र आने लगी हैं. गोपी बहू के नाक में दम करने वाली एक्ट्रेस अब कैसी दिखने लगी हैं आइए हम आपको दिखाते हैं. लवलीन की कुछ तस्वीरें जिसमें एक सिख लड़की साउथ इंडियन लेडी बनी दिख रही हैं.

इतनी बदल गई 'कैसा ये इश्क है' कि रानो

टीवी सीरियल कैसा ये इश्क है में रानो नाम की लड़की का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस लवलीन कौर को इस तस्वीर में आप देखिए, जिसमें वो अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही है. उनके पति उन्हें प्यार से किस कर रहे हैं.

पंजाबी लड़की का ये साउथ इंडियन लुक देखकर आप भी हैरान रह गए ना. दरअसल, लवलीन कौर सासन ने साउथ इंडियन हैंडसम हंक कौशिक कृष्णमूर्ति से 29 मई 2019 को शादी की थी और 2020 में लवलीन एक बच्चे की मां भी बन गईं.

लवलीन कौर सासन मूल रूप से जम्मू कश्मीर की रहने वाली हैं, जिनका जन्म 16 जुलाई 1990 को हुआ था. उन्होंने सबसे पहले साल 2011 में टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं में राम कपूर की सेक्रेटरी जेनी की भूमिका निभाई थी.

इसके अलावा 2014 में राउडी बेंगलुरु की टीम में एक खिलाड़ी के रूप में भी वो रियालिटी शो का हिस्सा बन चुकी हैं. लवलीन कौर को स्टार प्लस के फेमस शो साथ निभाना साथिया में परिधि जिगर मोदी के रोल लिए भी जाना जाता है,जिसमें उन्होंने गोपी बहू को परेशान करने का खूब काम किया था.

इसके अलावा लवलीन कौर सासन कैसा ये इश्क है मेरा रानो नाम की लड़की का किरदार भी निभा चुकी हैं.

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म रिव्यू



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/4Bo0xRe
via IFTTT

बॉलीवुड सेलेब्स की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. खासकर उनके बचपन की तस्वीरों को देखना लोग खूब पसंद करते हैं. आजकल तो मानों सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड सा चल पड़ा है कि फैन पेज अपने चहेते सितारों की तस्वीर पोस्ट कर उन्हें पहचानने का चैलेंज देते हैं. इसी क्रम में एक सुपरस्टार अभिनेता के बचपन की फोटो सामने आई है, जिसे पहचान पाना फैन्स के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं है. इस फोटो को देखने के बाद अधिकतर लोगों ने अपने सिर पकड़ लिए हैं. 

4caq3r58

इस फोटो में आप एक बच्चे को देख सकते है, जिसके हाथों में किताब है. इस बच्चे की मासूमियत ने लोगों के दिलों को जीत लिया है. क्या हुआ आपने अभी भी नहीं पहचाना? तो बता दें, फोटो में नजर आ रहा ये बच्चा और कोई नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कमल हासन हैं. जी हां, ये साउथ सिनेमा के स्टार कमल हासन जी हैं. बात करें कमल हासन की तो उन्होंने दो शादियां की हैं. पहली शादी उन्होंने 1978 में वानी गणपति से की थी, जबकि दूसरी सारिका से. हालांकि ये रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक टिका नहीं. सारिका और कमल हासन के श्रुति और अक्षरा हासन नाम की दो बेटियां हैं. फिलहाल एक्टर 68 की उम्र में अकेले हैं.

कमल हासन बॉलीवुड के इकलौते ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी सबसे ज्यादा फिल्में ऑस्कर में गई हैं. कमल हासन ने 4 साल की छोटी उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. सबसे पहले उन्हें बाल कलाकार के तौर पर फिल्म Kalathur Kannamma में देखा गया था. कमल हासन तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़, बंगाली और हिंदी सिनेमा में काम कर चुके हैं. उन्हें अब तक 4 राष्ट्रीय पुरस्कार, 17 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं. बतौर स्क्रिप्ट  राइटर उन्होंने पहली बार 'उनारचिगल' लिखी थी.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/rzb8FLp
via IFTTT

आप इत्तेफाक में यरीन रखते हैं ? अगर नहीं रखते तो शायद ये खबर पढ़ने के बाद आपको इस तरह की बातों पर यकीन आ जाए. लीजेंड्री स्टार्स और बेस्ट फ्रेंड्स विनोद खन्ना और फिरोज खान का निधन एक ही तारीख पर हुआ था. साल अलग थे लेकिन मौत की तारीख एक...इतना ही नहीं जब इनका निधन हुआ तो दोनों की उम्र करीब एक ही थी और दोनों की जान कैंसर की बीमारी से हुई थी. दोनों की बॉन्डिंग केवल फिल्मी पर्दे पर ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी बहुत अच्छी थी. 

कुर्बानी और दयावान में इनकी खास बॉन्डिंग सिल्वर स्क्रीन पर भी देखने को मिली. असल जिंदगी में भी इनका आपसी प्यार भाइयों से बढ़कर था. ये दोस्ती ऐसी थी कि फिरोज खान ने 27 अप्रैल 2009 को इस दुनिया को अलविदा कहा और इसके ठीक आठ साल बाद विनोद खन्ना ने दुनिया छोड़ी. तारीख वही थी 27 अप्रैल और साल था 2017. फिरोज खान की मौत लंग कैंसर की वजह से हुई थी और विनोद खन्ना ब्लैडर कैंसर की वजह से जिंदगी की जंग हार गए थे.

बता दें कि फिरोज खान 1986 में फिल्म 'जांबाज'  में विनोद खन्ना को लेना चाहते थे...लेकिन तब तक विनोद फिल्मी दुनिया छोड़ चुके थे. विनोद खन्ना ने अपने करियर के पीक पर इंडस्ट्री को बाय कहा था. अमिताभ बच्चन के बाद एक विनोद खन्ना ही थे जिनके नाम पर फिल्में चलती थीं लेकिन वो सब छोड़कर आध्यात्म की राह पर चल निकले थे.

हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. ओशो के आश्रम का नाम कुछ कंट्रोवर्सी से घिरा तो विनोद खन्ना ने अपनी सेकेंड इनिंग के लिए बॉलीवुड में आने का फैसला लिया...ऐसे में फिरोज खान उन प्रोड्यूसर्स में थे जिन्होंने उन्हें काम दिया. फिरोज ने उन्हें 'दयावान' के लिए साइन किया था. इसके अलावा रमेश सिप्पी की 'सत्यमेव जयते' भी उनकी शुरुआती कमबैक फिल्मों में से एक है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/a2RwlUy
via IFTTT

बॉलीवुड में हर दौर में ऐसे स्टार आए हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के बल पर करोड़ों लोगों के दिलों पर एकछत्र राज किया है. आज हम जिस बच्चे से आपको मुखातिब कराने जा रहे हैं वो भी 90 के दशक के टॉप एक्टर्स में से एक हैं. आज भी बॉलीवुड में उनका जलवा बरकरार है. इस हीरो की मासूमियत के साथ-साथ बॉलीवुड इनकी एक्टिंग स्किल का भी कायल है. इनके लिए कहा जाता है कि यह फिल्में बहुत चुनकर करते हैं क्योंकि इन्हें हर फिल्म में परफेक्शन चाहिए. शायद यही वजह है कि इन्हें बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहा जाता है. अब इतने हिंट देने के बाद तो यकीनन आप ने पहचान लिया होगा कि अपने मम्मी-पापा के साथ नजर आ रहा है ये बच्चा आखिर है कौन.

pgfvh2f8

सही पहचाना आपने, इस फोटो में अपने माता पिता और भाई के साथ दिख रहा ये बच्चा और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ही हैं. इस फोटो में नन्हे से आमिर अपने पेरेंट्स और भाई फैजल के साथ खड़े हैं. आपको बता दें कि आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन अपने जमाने के जाने माने डायरेक्टर थे. आमिर को एक्टिंग विरासत में मिली लेकिन आमिर ने फिल्मों में कामयाबी अपने ही दम पर पाई. लगान, थ्री इडियट,कयामत तक, दिल, हम है राही प्यार के, दिल है कि मानता नहीं, से लेकर दंगल और पीके तक..आमिर खान ने जिंदगी के हर रंग को पर्दे पर बड़ी ही खूबसूरती से जिया है. आमिर अपनी हर फिल्म को बड़ी ही शिद्दत से करते हैं. उन्होंने जो भी फिल्में की हैं, वो भले ही तादाद में कम रही हैं, लेकिन क्वालिटी के तौर पर देखा जाए तो वो सब शानदार फिल्में रही हैं. 

6dqaabso

आमिर खान का नाम बॉलीवुड के उन अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार है, जिनके शुरूआती दिन बहुत संघर्ष भरे रहे हैं. आमिर ने भले ही चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्मी दुनिया में कदम रख लिया था, लेकिन बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि करोड़ों अरबों में खेलने वाला ये एक्टर कभी फिल्म के प्रमोशन के लिए सड़कों और ऑटो पर पोस्टर चिपकाने का काम करता था. 

9akt7378

दिल चाहता है, फना, राजा हिंदुस्तानी, सरफरोश, इश्क, गुलाम, जो जीता वही सिकंदर जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले आमिर खान ने इंडस्ट्री के नामचीन निर्देशकों के साथ काम किया है और वो अपनी एक्टिंग में कभी कोई समझौता नहीं करते. बतौर प्रोड्यूसर भी आमिर खान काफी कामयाब रहे हैं. उनकी फिल्म तारें जमीं पर और धोबीघाट ने काफी कमाल किया था. उनकी पिछले साल आई फिल्म लाल सिंह चड्ढा को भी काफी अच्छी क्रिटिक रेटिंग मिली थी. आमिर खान की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी पहली शादी रीना दत्ता से हुई, जिनसे उन्हें दो बच्चे हैं. आमिर खान ने रीना दत्ता से तलाक के बाद किरण से शादी की और किरण और आमिर का एक बेटा आजाद खान है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/CBvbXSx
via IFTTT

Friday, July 28, 2023

एक्टर संजय दत्त बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स की लिस्ट में शामिल होते हैं, जिनके रोल फैंस के दिल में बस जाते हैं तो चाहे वह खलनायक का रोल हो या मुन्ना भाई. लेकिन क्या आपको पता है कि संजय दत्त की बेटी त्रिशला दत्त एक समय अपने पिता के नक्शेकदम पर चलकर फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. इस बात से संजय बहुत खुश नहीं थे क्योंकि वह उन्हें एफबीआई यानी अमेरिका में संघीय जांच ब्यूटो ज्वॉइन करवाना चाहते थे. आइए आपको बताते हैं मजेदार किस्सा...

संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी दिवंगत ऋचा शर्मा की एक बेटी त्रिशाला दत्त हैं. जबकि संजय ने अब मान्यता से शादी कर ली है और उनके जुड़वां बच्चे शहरान और इकरा हैं. वहीं बेटी के भविष्य को लेकर 2013 में फिल्मफेयर के साथ बातचीत के दौरान, संजय दत्त ने शेयर किया था कि उनकी बेटी त्रिशाला बॉलीवुड में कदम रखना चाहती थीं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट अनुसार, उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि उसके सर से एक्टिंग का भूत उतर गया. उसने कम से कम अभी के लिए अपनी एक्टिंग  महत्वाकांक्षाएं छोड़ दी हैं. वह बहुत बुद्धिमान लड़की है, जिसने फोरेंसिक साइंस किया है. इसलिए मैं कभी नहीं समझ सका कि वह यह सब छोड़कर एक्ट्रेस क्यों बनना चाहती थी और इस इंडस्ट्री में एक्टर बनने के लिए आपको भाषा जानने की जरूरत है. इसलिए भाषा उसके लिए सबसे बड़ी बाधा रही होगी. भगवान ही जानता है कि उसे यह विचार कहां से मिला लेकिन अब नहीं है. मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही एफबीआई में शामिल होगी और मुझे गौरवान्वित महसूस कराएगी. उसकी शिक्षा कुछ काम आनी चाहिए.'' 

बेटी ने चुना यह करियर

संजय दत्त ने जो भी चाहा हो. लेकिन आज त्रिशाला एक्टिंग इंडस्ट्री से दूर अमेरिका में मनोचिकित्सा में अपना करियर बना रही हैं और अक्सर लोगों को मेंटल हेल्थ से जुड़े विषयों के बारे में शिक्षित करने वाले पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. 
 
गौरतलब है कि संजय दत्त आज यानी 29 जुलाई को अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं. वर्कफ्रेंट की बात करें तो वह आखिरी बार शमशेरा में नजर आए थे. जबकि हाल ही में उन्हें शाहरुख खान की फिल्म जवान की शूटिंग करने के बाद स्पॉट किया गया था. 

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म रिव्यू



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/nC2oLS0
via IFTTT

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) , कभी खुशी कभी गम, माइ नेम इज खान और दिलवाले जैसी हिट फिल्मों में साथ काम कर चुके शाहरुख खान और काजोल की दोस्ती सालों पुरानी है. दोनों की मजबूत बॉन्डिंग हर फिल्म और लाइव मौके पर अक्सर देखने को मिलती है, जिसमें दोनों की मस्ती मजाक फैंस को पसंद आती है. लेकिन क्या आपको पता है कि काजोल की एक ऐसी बात है, जिस पर किंग खान को गुस्सा आएगा. आइए आपको बताते हैं मजेदार किस्सा...

हाल ही में मैशबल से बातचीत के दौरान क्या वह और शाहरुख खान बेस्ट फ्रेंड हैं के सवाल पर काजोल ने कहा, ''मुझे लगता है कि हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. मैं इस तथ्य के बारे में जानती हूं कि अगर मुझे कभी सुबह 3 बजे उसे फोन करना होता, तो वह मेरा फोन उठाता और वह जानता है कि इसका उल्टा भी होता है. लेकिन मैं उन्हें हर दिन मैसेज नहीं करती जैसे कि 'गुड मॉर्निंग' और फूल की तस्वीर. मुझे लगता है कि अगर मैंने कभी इसे आजमाया तो वह मुझ पर अच्छे कांटे वाला चम्मच घोंप देगा.'' 

इसके अलावा अन्य बातचीत में, शाहरुख खान में जो बिल्कुल पसंद नहीं है. इसके बारे में बात करते हुए काजोल ने कहा, ''मुझे क्या पसंद नहीं है और मुझे उनकी सबसे प्यारी बात भी लगती है कि जब वह सेट पर आते हैं तो उन्हें सेट पर मौजूद सभी लोगों के सारे डायलॉग पता होते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम तीन पेज का सीन कर रहे हैं, उसे तीनों पेज याद होंगे. वह मेरे उसके और तीसरे व्यक्ति के डायलॉग भी जानता है. मुझे लगता है कि यह भी उनके बारे में सबसे अच्छी बात है. मुझे यह बात पसंद है कि वह चाहते हैं कि सेट पर हर कोई अच्छा परफॉर्म करें. केवल उसे ही अपना काम नहीं करना है, सेट पर हर किसी को हर प्वॉइंट पर अच्छा परफॉर्म करना है. 

गौरतलब है कि हाल ही में काजोल की ओटीटी सीरीज द ट्रायल रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने एक वाइफ और वकील की भूमिका निभाई थी. वहीं उनकी इस सीरीज में किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा था.

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म रिव्यू



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/ukiTexC
via IFTTT

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Box Office Collection Day 1: हॉलीवुड फिल्में मिशन इम्पॉसिबल 7, ओपेनहाइमर और बार्बी के कलेक्शन के बीच आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की मल्टी स्टारर बॉलीवुड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वहीं अच्छे रिव्यू के बाद फिल्म का पहले दिन कलेक्शन देखने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए वह पल आ गया है. जब उनके फेवरेट स्टार की फिल्म ने ओपनिंग डे में कितनी कमाई की है, यह पता लगेगा. हालांकि फिल्म वीकेंड पर कितना कलेक्शन करती है यह देखना दिलचस्प होगा तो आइए आपको बताते हैं फिल्म ने कितने करोड़ की ओपनिंग की है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, रॉकी और रानी ने 11.50 करोड़ की पहले दिन कमाई की है, जिसका अनुमान फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखकर पहले ही लगाया जा चुका था. हालांकि वीकेंड पर यह कमाई कितनी बढ़ती है यह देखकर ही फिल्म के हिट या फ्ल़ॉप का अंदाजा लगाया जा सकता है. 

करण जौहर द्वारा निर्देशित रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की बात करें तो 160 करोड़ में बनी इस बॉलीवुड फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह के अलावा सुपरस्टार धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. जबकि फिल्म की कहानी एक पंजाबी लड़के रॉकी और बंगाली लड़की रानी की कहानी है. दोनों को प्यार हो जाता है और वह अपनी फैमिली को मनाने में लग जाते हैं, जो कि एक-दूसरे से काफी अलग हैं. 

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म रिव्यू



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/NF3p1Ka
via IFTTT