+10 344 123 64 77

Friday, May 5, 2023

अमरीश पुरी नहीं बल्कि बॉलीवुड के ये एक्टर होते 'मिस्टर इंडिया' के मोगैंबो, आधी शूटिंग के बाद किया गया रिप्लेस

बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में शामिल फिल्म 'मिस्टर इंडिया' को भला कौन भूल सकता है. ना दिखने वाला हीरो और रूह कांप जाए ऐसी हंसी हंसने वाला खलनायक. मोगैम्बो का किरदार इस कदर लोगों को पसंद आया कि ये दोनों फिल्म की यूएसपी बन गए. मोगेंबो के रोल में अमरीश पुरी वाकई खतरनाक विलेन के रोल में अमर हो गए. उनका कल्ट डायलॉग 'मोगेंबो खुश हुआ' घर घर में मशहूर हो गया. लेकिन क्या आप कल्पना भी कर सकते हैं कि मोगेंबो का ये रोल दरअसल अमरीश पुरी के लिए लिखा ही नहीं गया था. जी हां, देखने पर तो यही लगता है कि मोगैंबो का रोल अमरीश पुरी को ध्यान में रखते हुए ही बनाया गया था लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मिस्टर इंडिया में मोगैम्बो का रोल अमरीश पुरी से पहले किसी और को ऑफर किया गया था. लेकिन फिल्म शुरू होने के कुछ महीनों बाद फिल्म के मेकर्स ने उस एक्टर को हटाकर उनकी जगह अमरीश पुरी को मोगंबो बनाया और अमरीश पुरी इस रोल में ऐसे जमे जैसे ये रोल उनको ही सोचकर लिखा गया हो.

चलिए सस्पेंस खत्म करते हुए आपको बता ही देते हैं कि 1987 में आई सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया के मोगेंबो का रोल अमरीश पुरी से पहले अभिनेता अनुपम खेर को ऑफर किया गया था. एक बातचीत के दौरान अनुपम खेर ने खुद ही इस बात का खुलासा किया था. कुछ साल पहले जब अमरीश पुरी की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर अनुपम खेर ने कहा कि अमरीश उनके बहुत अच्छे दोस्त थे और उतने ही शानदार वो एक एक्टर भी थे. अमुपम खेर ने इस मौके पर अमरीश पुरी को याद करते हुए कहा था कि मिस्टर इंडिया में मोगेंबो का रोल पहले उनको मिला था. लेकिन एक दो महीने बाद फिल्म के मेकर्स ने उनको रिप्लेस करके अमरीश पुरी को ये रोल दे दिया. 

अनुपर खेर ने कहा कि, 'जब आपको किसी फिल्म से हटाया जाता है तो बतौर एक्टर दुख होना लाजिमी है लेकिन जब मैंने फिल्म में अमरीश पुरी जी को मोगेंबो के रोल में देखा तो मुझे एहसास हुआ कि मेकर्स का अमरीश पुरी जी को ये रोल दिया जाना फिल्म के लिए एक सही फैसला था'.

बता दें कि इस फिल्म में खलनायक यानी मोगेंबो का किरदार नायक के बराबर ही शक्तिशाली था और मोगेंबो के चलते इसका अमरीश पुरी के करियर को काफी फायदा पहुंचा. एक तरफ जहां फिल्म सुपर डुपर हिट हुई वहीं अमरीश पुरी एक दमदार खलनायक बनकर उभरे. फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी लीड रोल में थे और कहानी के साथ-साथ फिल्म के गाने भी हमेशा कि लिए लोगों के दिल में घर कर गए.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/SOn2MKz
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment