हर किसी की जिंदगी में ऐसे फैसले होते हैं, जिनपर शायद बाद में सोचने पर पछतावा होता है. इसी तरह अपने एक्टिंग करियर मे कई बॉलीवुड सितारे ऐसे होते हैं जो कुछ फिल्मों को कुछ मजबूरियों के चलते मना कर देते हैं. लेकिन बाद में यही फिल्में हिट भी हो जाती हैं. ऐसा एक आधे सितारे के साथ नहीं बल्कि अधिकतर सितारों के साथ होता है. ऐसे में ही किसी की नो दूसरे की येस बनकर फायदा का सौदा साबित होती है. ऐसा ही कुछ देव आनंद के मामले में भी देखा जा सकता है. उन्होंने जिन दो फिल्म को करने से मना कर दिया था, उन्होंने फिल्मों ने एक एक्टर को सुपरस्टार बना डाला.
1973 में जंजीर फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म के जरिये अमिताभ बच्चन ने हिंदी सिनेमा के एंग्री यंगमैन का खिताब हासिल किया. लेकिन आप जानते हैं, इस फिल्म को प्रकाश मेहरा पहले देव आनंद के साथ बनाना चाहते थे. लेकिन उन्होंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया. इसके अलावा राजेश खन्ना और धर्मेंद्र से भी बात हुई, लेकिन बात नहीं बनीं. आखिर में यह फिल्म अमिताभ बच्चन के पास गई, और उनकी तकदीर ही बदल गई. इस फिल्म से पहले तक अमिताभ बच्चन एक सोलो हीरो के तौर पर खुद को स्थापित नहीं कर सके थे.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/AtvnCwa
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment