तेलुगू कोरियोग्राफर चैतन्य का निधन हो गया है. रविवार को उन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उन पर काफी उधार हो गया था. चैतन्य 37 वर्ष के थे. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि वह अपने कर्ज को नहीं चुका सकते और वित्तीय बाध्यताओं की वजह से काफी दबाव महसूस कर रहे हैं. चैतन्य के फैन्स इस घटना के बाद से सदमे में हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर शोक भी जताया है.
एक फैन ने चैतन्य के निधन पर लिखा है, 'यह अप्रत्याशित है चैतन्य मास्टर, आत्महत्या कोई समाधान नहीं है, आप इतने प्रतिभाशाली थे फिर भी समझ नहीं पाए, आप यह कैसे कर सकते हैं. आत्महत्या करने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए, आप उस हिम्मत का इस्तेमाल अपनी समस्या का समाधान करने के लिए कर सकते थे. आपके निधन पर बहुत गुस्सा और दुख है.'
एक और कमेंट आया है, 'चैतन्य की आत्महत्या की खबर हम सबके लिए चौंकाने वाली है. मैं धी शो हर हफ्ते देखता हूं और आप हमारे फैमिली मेंबर बन चुके थे.' कोरियोग्राफर ने तेलुगु डांस शो धी के साथ जुड़ने के बाद जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/zqwjb3m
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment