किसी का भाई किसी की जान को लेकर इन दिनों चर्चा में चल रहे सलमान खान का 40 साल पुराने पहले एड का वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके साथ कोई पॉपुलर ऐश्वर्या या काजोल नहीं बल्कि जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस भी अपना रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पा रहे हैं और भाईजान के अभी भी हैंडसम होने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. आइए हम आपको दिखाते हैं सलमान खान के पुराने विज्ञापन की झलक...
सलमान खान के 1983 यानी 40 साल पहले कैम्पा कोला के विज्ञापन में भाईजान के अलावा मॉडल सुनील निश्चल, वैनेसा वाज़, आरती गुप्ता और शिराज मर्चेंट भी थे और जैकी श्रॉफ की वाइफ आयशा श्रॉफ नजर आ रही हैं. इसमें एक दुबले पलते लेकिन हैंडसम सलमान अपने दोस्तों के साथ एक बोट पर जाने के बाद समुद्र किनारे दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इस पुरानी वीडियो में सलमान खान को पहचानना काफी आसान है क्योंकि वह आज भी उतने ही हैंडसम नजर आते हैं. इसका अंदाजा हाल ही में रिलीज हुई किसी का भाई किसी की जान को देखकर लगाया जा सकता है.
Bollywooddirect के इंस्टाग्राम पर पेज पर शेयर किए इस वीडियो पर कैप्शन में लिखा गया है कि, "थ्रोबैक टू # सलमान खान का पहला विज्ञापन! तब से अब तक, वह हमारे दिलों और सिल्वर स्क्रीन पर राज करते हैं. विज्ञापन में @ayeshashroff भी हैं और इसे @kailashsurendranath द्वारा निर्देशित किया गया था. " एक फैन ने कमेंट लिखा, "सलमान बहुत हैंडसम थे. आयशा खूबसूरत थीं." दूसरे ने लिखा, बहुत खूब. तीसरे ने लिखा, बेहद क्यूट. ऐसे ही फैंस ने हार्ट इमोजी भी शेयर की हैं.
बता दें, साल 1998 में सलमान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1998 में आई बीवी हो तो ऐसी में सपोर्टिंग रोल से की थी. इसके बाद हिट फिल्म मैंने प्यार किया में वह लीड रोल में दिखे थे, जिसमें फैंस ने उन्हें काफी पसंद किया था. इसके बाद वह हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं, करण अर्जुन, वांटेड, दबंग, रेडी, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर जैसी फिल्मों के लिए फैंस की जान बन गए.
मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/eIgUHNV
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment