टीवी के लाडले ‘सम्राट' मोहित सहगल तो याद ही होंगे आपको. सम्राट इसलिए क्योंकि इसी नाम का किरदार उन्होंने छोटे पर्दे पर पहली बार अदा किया. और, फैन्स के दिलो दिमाग पर इसी नाम के साथ काबिज भी हो गए. साल 2008 में छोटे पर्दे पर आया एक लंबा चलने वाला सीरियल मिले जब हम तुम. सितंबर 2008 में स्टार वन पर शुरू हुए इस सीरियल में मोहित सहगल जिस किरदार में दिखे उसका नाम था ‘सम्राट शेरगिल'. इस शो के बाद मोहित सहगल ने दर्शकों को खूब मोहित किया. और छोटे पर्दे ने उनको मोहित किया जिसके बाद मोहित सहगल ने पलटकर बड़े पर्दे का रुख नहीं किया और यहीं के होकर रह गए.
मोहित सहगल का ये शो छोटे पर्दे पर तकरीबन दो साल तक चला. इसी सीरियल में वो पहली बार एक्ट्रेस सनाया ईरानी से मिले.
दोनों की ऑन स्क्रीन पेयर की शानदार केमिस्ट्री रियल लाइफ में तब्दील हो गई. दोनों ने एक दूसरे को तकरीबन सात साल तक डेट किया और उसके बाद शादी कर ली.
साल 2016 में दोनों की शादी हुई. शादी के भी अब करीब सात साल हो चुके हैं. तब से लेकर अब तक मोहित सहगल में जबरदस्त बदलाव आया है. हैंडसम तो वो पहले से ही थे, अब काफी स्टाइलिश और कूल भी नजर आने लगे हैं.
मोहित सहगल ने अपने करियर की शुरूआत बड़े पर्दे से की थी. साल 2007 में वो ‘दिल्ली हाइट्स' की फिल्म में नजर आए. लेकिन इस पर्दे ने उन्हें कोई खास पहचान नहीं दी.
छोटे पर्दे से हर दिल के सम्राट बने मोहित सहगल ने मिले जब हम तुम के बाद भी कई सीरियल्स में काम किया वो छोटे पर्दे के दो मशहूर रियलिटी शो ‘जरा नच के दिखा' और ‘मीठी छुरी नंबर 1' को होस्ट भी कर चुके हैं.एक्टिंग के धुरंधर मोहित सहगल डांस के मामले में भी कम नहीं है. मोहित सहगल ने अपनी पत्नी सनाया ईरानी के साथ ‘नच बलिए 8' में हिस्सा लिया था. इस शो में दोनों की जोड़ी सेकंड रनरअप रही थी.
मोहित सहगल ‘मुझे कुछ कहती- ये खामोशियां', ‘कुबूल है', ‘तुम्हारी पाखी', ‘सरोजिनी-एक नई पहल' और ‘नागिन' जैसे हिट शो का भी अहम हिस्सा रहे हैं. ‘कबूल है' में हैदर शेख का किरदार के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का एशियन व्यूअर्स टेलीविजन अवार्ड 2014 भी जीत चुके हैं.
p>मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी
from NDTV India - Filmy https://ndtv.in/television/miley-jab-hum-tum-samrat-actor-mohit-sehgal-now-married-man-look-with-wife-sanaya-irani-3994632#publisher=newsstand
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment