+10 344 123 64 77

Thursday, May 4, 2023

15 साल में बदल गया है 'किस देश में है मेरा दिल' की हीर का लुक, अदिति गुप्ता को देख फैंस बोलेंगे- 'प्रेम की हीर का नहीं कोई जवाब'

टीवी पर ऐसी कई अदाकाराएं हुई हैं, जिन्हें एकता कपूर ने बड़ा ब्रेक दिया और वे रातोंरात स्टार बन गईं, अदिति गुप्ता भी उन्हें में से एक नाम है. अदिति ने एकता कपूर के पॉपुलर टीवी शो 'किस देश में है मेरा दिल' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस शो में हीर का किरदार निभा कर वह घर-घर में मशहूर हो गईं. इसके बाद अदिती को कई शोज में काम करने का मौका मिला. साल 2008 में आए सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' में हीर बनकर दिलों पर छा जाने वाली अदिति का लुक अब काफी बदल चुका है और रियल लाइफ में वह काफी ग्लैमर नजर आती हैं.

21 अप्रैल 1988 को भोपाल में जन्मीं अदिति ने एक्ट्रेस बनने का सपना देखा और पूरा भी किया. साल 2010 में अदिति को एकता कपूर ने बड़ा ब्रेक दिया

उन्हें सीरियल किस देश में है मेरा दिल में लीड रोल निभाने का मौका मिला, जिसके लिए अदिति को इंडियन टेली अवार्ड में बेस्ट एक्ट्रेस नॉमिनेट किया गया.

इसके बाद अदिति डांस शो जरा नचके दिखा में भी नजर आईं. अदिति परदेस में है मेरा दिल, इश्कबाज, काल भैरव, धड़कन जिंदगी की जैसे कई शोज का हिस्सा बनी.

पॉपुलर शो कबूल है में अदिति नेगेटिव रोल में नजर आईं और इसकी भी खूब चर्चा हुई.

अदिति ने बिजनेसमैन कबीर चोपड़ा से साल 2018 में शादी कर ली, इसके पहले दोनों काफी समय तक रिश्ते में रहे.

0 comments:

Post a Comment