+10 344 123 64 77

Sunday, February 5, 2023

Pathaan Box Office Collection Day 12: नहीं रुक रहा शाहरुख की फिल्म का तूफान, 12वें दिन की उम्मीद से परे कमाई 

शाहरुख की फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 12वें दिन भी धमाल मचाया. 4 साल बाद शाहरुख ने ऐसा कमबैक किया, जो इंडियन सिनेमा के इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गया. शाहरुख 4 साल पहले फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे, जो कि बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. ऐसे में शाहरुख का ये कमबैक किसी मिरेकल से कम नहीं है. पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तभी से अपना दबदबा बॉक्स ऑफिस पर बनाए हुए हैं. रिलीज के 12वें दिन भी फिल्म ने शानदार कमाई की.

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, पठान ने 11वें दिन करीब 22 करोड़ रुपये का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन किया. वहीं बात करें 12वें दिन की तो फिल्म की कमाई भारत में 28 करोड़ के आसपास रही. यानी फिल्म अब तक 429 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. 

बात करें वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो फिल्म ने 727.66 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. शाहरुख खान की 'पठान' ने 11 दिन में 401 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. इससे पहले भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्मों में दंगल 387.38 करोड़ रुपये, संजू 342.57 करोड़ रुपये और पीके 340.8 करोड़ रुपये शामिल थीं. शाहरुख खान की पठान को आदित्य चोपड़ा ने 250 करोड़ रुपये के बजट में बनाया है. इस तरह से फिल्म अपने बजट से कहीं ज्यादा कमाई कर चुकी है. 

फिल्म पठान को दुनिया भर में खूब पसंद किया जा रहा है. यह फिल्म आए दिन सफलता के नए रिकार्ड्स कायम कर रही है. अब वह दिन भी ज्यादा दूर नहीं जब फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. बता दें, शाहरुख खान के अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. 


 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/8c3vNaf
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment